नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid-19 Update in India : देश में Coronavirus की दूसरी लहर में COVID-19 के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. भारत में आज Corona के 38 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 44 हजार के करीब था. Union Health Ministry की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 38,628 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान, 617 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, देश में Vaccination में भी तेजी आई है.
Ministry of Health के अनुसार, देश में अब तक 3,10,55,861 लोग Coronavirus से मुक्त हुए हैं. मौजूदा समय में Recovery Rate 97.37 फीसदी है. बीते 24 घंटों में 40,017 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही, जिससे Corona के Active Case देश में घट गए हैं. भारत में 4,12,153 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.29% है.
50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है
Covid-19 Update in India : संक्रमण दर यानी Positivity Rate की बात करें तो देश में Weekly Transition दर 2.39% है जबकि दैनिक आधार पर Positivity Rate 2.21 फीसदी है, जो पिछले 12 दिनों से 3% के नीचे है. कोरोना के खिलाफ देश में Vaccination अभियान चल रहा है. Vaccination अभियान के तहत अब तक 50 करोड़ से ज्यादा Dose दी जा चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे में दी गई 49,55,138 खुराकें भी शामिल हैं. देश में अब तक 47.83 करोड़ Corona Test हुए हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------