
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Corona Virus Updates : पिछले 24 घंटों में देशभर में Corona Virus के 42,625 नए मामले सामने आए हैं. कुल 36,668 मरीज COVID-19 से ठीक भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3,09,33,022 मरीज Corona Virus संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में Recovery Rate 97.37 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 562 लोगों की मौत भी हुई है.
Corona Virus Updates : देश में COVID-19 के 4,10,353 Active Case हैं. यह आंकड़ा कुल संक्रमित मामलों का 1.29 फीसदी है. देशभर में अब तक Vaccine की 48.52 करोड़ खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में Vaccine की 62 लाख 53 हजार 741 खुराक लोगों को दी गई है.
देश में Weekly Positivity Rate 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. फिलहाल यह दर 2.36 फीसदी Record की गई है. Daily Positivity Rate भी पांच फीसदी से नीचे रहते हुए 2.31 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में 47.31 करोड़ Test Sample की जांच हो सकी है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











