नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Corona virus in India : भारत में Corona virus के मामलों में गिरावट देखी जा रही है लेकिन पिछले कई दिनों से नए मरीजों की संख्या 50 हजार के आस-पास बनी हुई है. Union Health Ministry द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 46,148 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस समय में 979 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में Active patients की संख्या 5,72,994 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 58,578 मरीज ठीक हुए है, यह लगातार 46वां दिन है जब संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. Recovery Rate में भी सुधार देखने को मिल रहा है. Union Health Ministry द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में Recovery Rate 96.80% दर्ज किया गया है. Positivity Rate भी 2.8% पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें : Corona Alert – अगले 6 से 8 हफ़्तों में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर – डॉ रणदीप गुलेरिया
Corona virus in India : Corona के युद्ध में भारत के लिए राहत की खबर ये है कि अब Testing और Vaccination की रफ्तार तेज हो चली है. देश में अब तक 40.63 करोड़ लोगों की Corona जांच हो चुकी है तो वहीं 32.36 लोगों को Anti Corona Vaccines की खुराक दी जा चुकी है. Vaccination Campaign में भारत ने America को पीछे छोड़ते हुए एक और Record बना दिया है. भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 2 लाख 79 हजार 331 लोग Corona virus की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 2 करोड़ 93 लाख 9 हजार 607 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं और कुल 3 लाख 96 हजार 730 लोगों की मौत हो चुकी है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------