नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Air Ambulance in India : भारतीय इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट स्टार्टअप ईप्लेन कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के डील में 788 एयर एंबुलेंस की सप्लाई करने पर सहमत है। नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट के तहत यह इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान आईसीएटीटी को सप्लाई किए जाएंगे, जो एक एयर एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइडर है।
Air Ambulance in India इन एंबुलेंस को देश के सभी जिलों में तैनात करने की योजना बनाई जा रही है। यह डील इसलिए अहम है क्योंकि भारत के शहर और कस्बे बढ़ते वाहन ट्रैफिक से जूझ रहे हैं। ईवीटीओएल शुरुआत में मेडिकल इमरजेंसी में मदद करेंगे. चूंकि ये इलेक्ट्रिक वाहन हैं, इसलिए पर्यावरण पर भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
हाल के सालों में भारत केईवीटीओएल मार्केट ने काफी ध्यान खींचा है और सरकार भी ट्रांसपोर्टेशन और डिलीवरी सर्विसेज को आसान बनाने के लिए एयरस्पेस को सीमित हद तक खोलने पर विचार कर रही है। ई-प्लेन के जरिये व्यापारिक उड़ानों को वर्ष 2026 के अंत में शुरू किया जा सकेगा। ‘ई-प्लेन कंपनी’ के संस्थापक सत्य चक्रवर्ती ने एक साक्षात्कार में बताया कि एक साल में ई-प्लेन की सौ यूनिटों का उत्पादन होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------