मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। नेहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। नेहा फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। नेहा ने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह मनाई है।
तस्वीरों में नेहा अपने पूरे परिवार और पति रोहनप्रीत सिंह के साथ नजर आ रही है। नेहा और रोहन मैचिंग ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। नेहा माता-पिता के साथ पोज दे रही है और उन्हें हग और किस कर रही है। बाकी तस्वीरों में पूरा परिवार केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पूरे परिवार में एक-साथ जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- एनिवर्सरी की बहुत बहुत बधाई हो आप दोनों को। जितना प्यार आप दोनों ने दिया है हमेशा, उतना प्यार हम कभी शायद न दे पाएं।
नेहा के अलावा रोहन ने भी सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर कर अपने सास-ससुर को शादी की सालगिरह की बधाई दी है और लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मम्मा जी, पापा जी। आप हमेशा साथ रहें, खुश रहें और हेल्दी रहें। दोनों ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। इससे पहले दोनों एक-साथ सॉन्ग नेहू द ब्याह और ख्याल रख्या कर में नजर आए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------