महाराष्ट्र (वीकैंड रिपोर्ट) : Deduction in School Fees : Coronavirus के चलते Maharashtra Government ने साल 2021 -22 के Academic Session के लिए Parents and Students को बड़ी राहत दी है. सरकार ने स्कूल की कुल फीस का 15% कम करने का आदेश जारी किया है. Corona में Parents की Financial Condition को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
जिन Parents ने स्कूल की फीस पहले से ही भर दी है, तो वो घबराए नहीं… उनकी फीस अगली किस्त में Adjust की जाएगी या फिर वापस कर दी जाएगी. इसके अलावा अगर फीस को लेकर कोई भी परेशानी है या सुझाव नहीं निकल पा रहा है, तो Fees Regulatory Authority के पास इसे सुलझाया जाएगा.
Deduction in School Fees : फीस जमा ना करने की वजह से किसी भी Student को स्कूल से नहीं निकाला जा सकता है. सरकार की तरफ से आदेश ये भी जारी किया गया है कि कोई भी स्कूल अपने Students को Online Class करने से नहीं रोकेगा. अगर Students की फीस जमा नहीं हुई है, फिर भी उसे Exams देने की इजाजत दी जाए.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------