मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Jaipur Mumbai Express Firing : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी से चार लोगों की मौत हो गई है। यह ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी। मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 3 यात्री शामिल हैं। RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने पहले एएसआई को गोली मारी और फिर अन्य तीन यात्रियों पर फायरिंग कर दी। घटना महाराष्ट्र के पालघर में वापी से बोरीवलीमीरा रोड के बीच की है। जो ट्रेन नंबर-12956 (मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन) में हुई। मीरा रोड बोरीवली के बीच GRP मुंबई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को पकड़ कर राउंड अप कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Buldhana Bus Accident : दर्दनाक हादसा: 2 बसों की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत, 20 घायल
Jaipur Mumbai Express Firing : आरोपी को बोरीवली पुलिस स्टेशन में लाया गया। दोनों ही आरपीएफ कर्मी ऑन ड्यूटी पर थे और ऑफिशियल काम से मुंबई आ रहे थे। आरोपी जवान ने अपनी सर्विस गन से फायरिंग की। बी-5 कोच में की गई फायरिंग में आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीना और तीन अन्य पैसेंजर को गोली मार दी। दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि जवान ने ऐसा क्यों किया। मरने वालों की भी पहचान की जा रही है। वहीं, ट्रेन में अचानक हुई फायरिंग के बाद लोग दहशत में आ गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------