जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : Happy Bhai Dooj 2021 Wishes : दीपावली के दूसरे दिन यानि गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज मनाया जाता हैं। बहन-भाई के अटूट रिश्ते को समर्पित पावन पर्व इस साल 2021 में 6 नवंबर, शनिवार के दिन मनाया जाएगा है। भाई दूज को भैया दूज भी कहा जाता है। भाईदूज का पर्व बहन और भाई के स्नेह का प्रतीक है। इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता हैं। इस मौके पर कुछ स्पेशल भाई दूज मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें : Bhai Dooj 2021 – कल है भाई दूज, जानें शुभ मुहूर्त और कैसे लगाएं भाई को तिलक
Happy Bhai Dooj 2021 Wishes : भाई दूज मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं :-
1. भाई दूज का आया शुभ त्योहार,
बहनों का दुआएं भाइयों का प्यार,
भाई-बहन का अनमोल रिश्ता बहुत खूब,
बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट।
भाई दूज की शुभकामनाएं
2. प्यारे भैया घर मेरे आना,
मुस्करा कर गले मुझे लगाना,
मिठाई और खाना खा कर जाना,
दुआएं लेकर मेरी जाना।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
3. लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
4. कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
मुझे कुछ तो कमीशन दो
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
5. फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
6. खुशनशीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसका साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में प्यार होता है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
7. थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
8. भाई दूज का है आया शुभ त्योहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
9. थोड़ी सी चंचल, थोड़ी सी नखराली,
मेरी बहना है सबसे प्यारी,
रखती है मेरी हर बात का ध्यान,
देती है मुझे ढेर सारी दुआ और प्यार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
10. मेरे दिल की यही कामना है,
मिली तुम्हें खुशियां हजार,
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
यूं ही बना रहे ये प्यार का बंधन।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------