
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर से बेहद खुशी की खबर आ रही हैं। ये एक्ट्रेस दूसरी बार एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं। उन्होंने अपनी बेटी की पहली फोटो ऑफिशिल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम भी बताया है। 15 फरवरी 2020 के जन्मी बेटी का नाम उन्होंने समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा है। शिल्पा को इस तस्वीर पर चारों तरफ से जबरदस्त बधाइयां मिल रही हैं। खास बात ये भी है कि वो इस बार सेरोगेसी से मां बनी हैं। शिल्पा शेट्टी का पहले से ही एक बेटा है।
शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान कुंद्रा की उम्र 7 साल है। वहीं, सात साल बाद उन्होंने फिर से मां बनने का फैसला लिया। दिलचस्प बात ये भी है कि उनकी बेटी के बारे में इससे पहले तक किसी को कोई खबर नहीं थी। शिल्पा ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा तो नहीं दिखाया है, लेकिन एक प्यार भरी तस्वीर शेयर की है। जिसमें समिशा अपने नन्हे हाथों से शिल्पा की उंगली थामे दिख रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











