
मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट)– Punjabi singer Rajveer Jawanda Dies : पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का देहांत हो गया। वो एक भीषण हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती थी। राजवीर को सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। MRI रिपोर्ट में ब्रेन में हाइपॉक्सिक बदलाव और स्पाइनल कॉर्ड में डैमेज दिखा है, जिससे उनके शरीर के कुछ हिस्सों में कमजोरी आ गई थीं।
डॉक्टरों को उनके ऑर्गन फेल होने का भी खतरा बताया है। फोर्टिस अस्पताल पहले रोजाना राजवीर के स्वास्थ्य अपडेट साझा करता था। लेकिन 3 अक्टूबर के बाद कोई नई सूचना जारी नहीं की गई था। इसका कारण यह है कि उनकी हालत में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ और मेडिकल टीम के पास कोई नया अपडेट नहीं था। गायक हिमाचल में हादसे का शिकार हो गए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











