
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुई संकट की स्थिति में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 10 दिनों तक 50 लाख लोगों के लिए खाने का प्रबंध करने का ऐलान किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह भारत में अपनी तरह का सबसे अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का अनूठा प्रोग्राम है। इससे करोना संकट से बड़ी संख्या में भूख का सामना कर रहे मजदूरों, बेघर लोगों को मदद मिलेगी। दरअसल, देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच लगातार ऐसी खबरें आ रहीं थी कि मजदूरों, बेघर लोगों को खाना तक नहीं मिल पा रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोविड-19 की वजह से देश में पैदा हुई संकट की स्थिति से निपटने के लिए और भी कई बड़े कदम उठाए हैं। इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोविड-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, हमें विश्वास है कि भारत कोरोना वायरस की आपदा पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त कर लेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूरी टीम संकट की इस घड़ी में देश के साथ है और कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने के लिए सब कुछ करेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




