शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : World Physio Therapy Day : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एपीजे एजुकेशन के संरक्षण में फिजियो थैरेपी विभाग द्वारा ‘वर्ल्ड फिजियो थैरेपी डे’ मनाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष मती सुषमा पाॅलबर्लिया हमेशा से पाठ्य क्रम के अलावा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य गतिविधियों का आयोजन करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं और इस विशेष दिवस को मनाने पर फिजियो थैरेपी विभाग के विद्यार्थी डॉक्टर होने के नाते समाज के प्रति अपने दायित्व को भी समझ सकेंगे।
World Physio Therapy Day : इस अवसर पर विद्यार्थियों को कोविड के पश्चात स्वास्थ्य लाभ बनाए रखने के लिए एवंव्यायाम एवं योग से ऊर्जावान रहने के लिए तथा फिजियो थैरेपी किस तरह से गंभीर बीमारियों का इलाज करने के लिए लाभदायक हो सकती है इसका ज्ञान भी विद्यार्थी को दिया गया। इस अवसर पर विभाग की ओर से पोस्टर मे किंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें चतुर्थ वर्ष की छात्राओं जसलीन एवं नीतिका धीर ने प्रथम स्थान हासिल किया, बीपीटी द्वितीय वर्ष की छात्रा करम जीत कौर ने द्वितीय द्वितीय तथा बीपीटी द्वितीय वर्ष की हरप्रीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। ‘वर्ल्ड फिजियो थैरेपी डे’ का सफलता पूर्वक आयोजन करने के लिए उन्होंने फिजियो थैरेपी विभाग के प्राध्यापक वृंद के प्रयासों की सराहना की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------