जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Violation of Code : विधानसभा चुनावों के रंग में रंगे जालंधर में रोचक मामला सामने आया है। मामला वोट और नोट का नहीं खबरनवीसों को 2-2 हजार रुपए देने का है। नोटों का यह वितरण होटल दिन की बेसमेंट में बने दफ्तर में हुआ है। वितरित राशि 2000 रुपए है और पांच-पांच सौ रुपए के नोटों में हुआ। नोटों का वितरण प्रत्याशी के बेटे ने किया जिसका नाम पिता की तरह र से ही शुरू होता है। बताया जाता है कि इन नोटों के वितरण को प्रशाद के रूप में बांटा गया है। अब आप अनुमान लगा लीजिए कि अगर प्रशाद के रूप में नोट बांटे गए हैं तो फिर प्रत्याशी भी धार्मिक प्रवृत्ति का रहा होगा। प्रवृत्ति क्या प्रत्याशी धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेता है।
बस्तियात क्षेत्र का व्यक्ति निभा रहा है एहम भुमिका
यह प्र्रत्याशी खुद को आम इंसान कहता है और इस आम इंसान की आवाज कई बार फिसल भी जाती है और इस फिसलन की वीडियो हाल ही में वायरल भी हुई है। हालांकि पहले तो प्रत्याशी की टीम कहती रही कि वीडियो पुरानी है लेकिन अगले ही दिन स्पष्टीकरण और समर्थन के वीडियो जारी होने शुरू हो गए। चलिए छोड़िए बात करते हैं खबरनवीसों की खबरें खरीदने की। इस खरीद के लिए 2-2 हजार रुपए एडवांस और पैकेज का वादा किया गया है। इसमें सबसे अहम भूमिका बस्तीयात क्षेत्र का एक व्यक्ति निभा रहा है। जिस दफ्तर में यह पैसे बांटे गए वे ग्राऊंड फ्लोर में है और खाने व पीने का इंतजाम वहां हो रहा है। जब इसे चेयरमैन बनाया गया था दफ्तर के साथ ही चार दुकानें इस प्रत्याशी ने ले ली थी।
Election or Life – चुनाव-नई सरकार को चुनने का या कोरोना का शिकार होने का?
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------