जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। शहर में कोरोना पॉजिटिव के दो और मामले सामने आए हैं। एक केस किला मोहल्ला और दूसरा शाहकोट का है।
किला मोहल्ला में पॉजिटिव पाए गए संजीत कपूर कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा के सांढू हैं। संजीत को दीपक से ही कोरोना हुआ है। वहीं शाहकोट में कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ चुकी कुलजीत कौर के पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ऐसे में जालंधर जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।
Corona positives daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news found in Jalandhar had relationship jalandhar news news from india news from punjab punjab news Two more weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport with Congress leader Deepak