First Death Due To Corona Virus In Gurdaspur Of Punjab – Coronavirus
गुरदासपुर में कोरोना पॉजिटिव की मौत
ख़बर सुनें
गुरदासपुर के ब्लाक काहनूवान के गांव भैणी पसवाल के कोविड-19 संक्रमित 60 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार दोपहर को अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मरीज की हालत काफी नाजुक थी और वह वेंटिलेटर पर रखा थे। बता दें कि यह गुरदासपुर का पहला कोरोना संक्रमित मरीज था।
मृतक अपने भाई के उपचार के लिए अस्पताल गया था। उसके भाई की भी मौत हो चुकी है। उसका अंतिम संस्कार भी गांव में ही किया गया था। इसी के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग भाई के इलाज के दौरान गुरदासपुर के कई अस्पतालों के संपर्क में आया था। प्रशासन ने सभी के सैंपल लेकर जांच को भेजा है।
डीसी मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि जिले से कुल 105 संदिग्धों के सैंपल भेजे गए थे, जिसमें उक्त मरीज को छोड़ सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार को चार अन्य सैंपल भेजे गए हैं।
पठानकोट में 2 और संक्रमित, 24 पहुंचा आंकड़ा
पठानकोट जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार रात जारी रिपोर्ट में पठानकोट में दो नए संक्रमित सामने आए। इनमें से एक युवती सुजानपुर जबकि दूसरा व्यक्ति मामून का रहने वाला है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हो गई।
जानकारी के मुताबिक सुजानपुर निवासी संक्रमित युवती शेखां मोहल्ला के संक्रमित परिवार के संपर्क में थी। जबकि मामून निवासी कैसे संक्रमित हुआ, उसकी जांच में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुटे हैं। बता दें कि सुजानपुर निवासी मृतक महिला की नौकरानी इस युवती के घर भी काम करती थी। युवती के पिता भी संक्रमित हैं।
टीबी पीड़ित था मामून निवासी संक्रमित
जानकारी के मुताबिक मामून का संक्रमित 35 वर्षीय व्यक्ति पिछले 3-4 महीने से टीबी की समस्या से जूझ रहा था। पंगोली चौक स्थित अस्पताल में उसकी दवा चल रही थी। मंगलवार को पीड़ित अपने भाई के साथ सिविल अस्पताल गया और चेकअप करवाया। सिविल प्रशासन ने व्यक्ति का सैंपल लिया और घर भेज दिया।
बुधवार रात रिपोर्ट आने पर पीड़ित को अस्पताल बुला लिया गया। पीड़ित का भाई उसे छोड़ने सिविल अस्पताल गया तो उन्होंने पीड़ित को भर्ती कर भाई को भेज दिया। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ित के पिता, बेटे, भाई, पत्नी, भाभी, भतीजे और भतीजी के सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया। क्षेत्र के परिवारों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
रेल ट्रैक के रास्ते जम्मू जा रहे 44 कश्मीरियों को पकड़ा
रेलवे ट्रैक के रास्ते पैदल जम्मू-कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे 44 लोगों को पठानकोट की सुजानपुर पुलिस ने पकड़ लिया। सुजानपुर-पठानकोट रोड पर रेलवे फाटक से गुजर रहे कश्मीरियों पर गश्त कर रहे पुलिस कर्मचारियों की नजर पड़ी तो उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस के मुताबिक इनमें से कुछ लोग सरना और कुछ अन्य स्थानों से आए हैं। लॉकडाउन के कारण उनके पास जो पैसे थे, वे खर्च हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर जाने के लिए साधन न मिला तो उक्त लोग पैदल ही निकल पड़े। डीएसपी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि इन लोगों को खाना खिलाकर जहां से आए थे, बसों में बैठाकर वहीं वापस भेज दिया गया।
पटियाला: लंगर बांटने वाले व्यक्ति की पत्नी और दो बेटे भी पॉजिटिव
पटियाला के कैलाश नगर के रहने वाले जिस 50 साल के दुकानदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, बुधवार देर रात उसकी पत्नी व दोनों बेटों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। तीनों को राजिंदरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
इसके बाद सफाबादी गेट एरिया में कंटेनमेंट प्लान लागू करवाकर पुलिस तैनात कर दी गई। सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि एरिया के शिव मंदिर में डॉक्टर समेत पैरा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। डीसी के आदेश के मुताबिक 215 टीमों का गठन करके घर-घर स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 15947 घरों का सर्वे करके 67022 लोगों की सेहत की जांच की गई। आने वाले 5-6 दिनों में स्क्रीनिंग का काम पूरा हो जाएगा।
सीनियर डिप्टी मेयर और उनके बेटे की रिपोर्ट रही निगेटिव
गुरुवार सुबह निगम के सीनियर डिप्टी और उनके बेटे में फ्लू जैसे लक्षण होने पर सरकारी राजिंदरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया। इसके बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए। देर शाम दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई।
पटियाला शहर में स्क्रीनिंग शुरू
पटियाला में जिला मजिस्ट्रेट कुमार अमित के आदेश के मुताबिक गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र की करीब सवा चार लाख की आबादी की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों की विभिन्न टीमें इस काम में जुटीं हैं।
डीसी कुमार अमित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग की जिला इकाई ने पटियाला शहर व देहात के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रश्नावली देकर घर-घर स्क्रीनिंग के लिए भेजा गया। डीसी ने शहर के लोगों से अपील की है कि वह इन टीमों को सहयोग दें।
पटियाला देहात व शहरी इलाके में गुरुवार को विकास नगर, रणजीत नगर, आनंद नगर, धीरू की माजरी, माडल टाउन, बिशन नगर, गोबिंद नगर, राघोमाजरा, घेर सोडियां, बी टैंक, अर्जुन नगर, बाल्मीकि बस्ती, आर्य समाज, नाभा गेट, मोती बाग, विर्क कालोनी, दारू कुटिया, न्यू यादविंदरा कालोनी आदि इलाकों में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की गई। एक-एक वर्कर द्वारा तकरीबन 50 से 60 घरों का सर्वे किया जा रहा है।
राजपुरा के 17 लोग एकांतवास में
पटियाला में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजपुरा शहर के 17 लोगों को एकांतवास में रहने के आदेश जारी कर दिया गया है। घर के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है। सूचना मिली थी कि पटियाला के संक्रमित के संपर्क में राजपुरा के श्री दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले उनके रिश्तेदार आए थे। इसके बाद मेडिकल टीम उक्त परिवार के घर पहुंची तो पता चला कि करीब 12 लोग किराए के मकान में रहते हैं। टीम ने सभी लोगों को 14 दिन तक एकांतवास में रहने के आदेश जारी किए।
जालंधर में कोरोना के छह और केस सामने आए, आंकड़ा 31 पर
हॉटस्पाट घोषित जालंधर में कोरोना वायरस से ग्रस्त लोगों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार को जिले में छह और पॉजिटिव मामले मिले। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 31 हो गई है। पुरानी सब्जी मंडी की एक महिला के संपर्क में रही दूसरी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजा गार्डन के कोरोना से ग्रस्त पाए गए समाचार पत्र के पेज मेकर की बहन भी पॉजिटिव मिली है।
कोरोना से जान गंवाने वाली महिला के संपर्क में आई एक अन्य महिला और उसके पति को भी संक्रमण हो गया है। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को आइसोलेट करने में जुट गया है। बस्ती शेख निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग को सांस फूलने की बीमारी थी, उसका सैंपल लेकर घर भेज दिया गया था।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसको दोबारा सिविल अस्पताल लाया गया है। एक मरीज किला मोहल्ला का रहने वाला है और वह मिट्ठा बाजार के कांग्रेस नेता के संपर्क में आया था। कांग्रेस नेता को जब कोरोना संक्रमित पाया गया था तो उसके संपर्क वाले सभी लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे। इसमें किला मोहल्ला के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि शाहकोट के गांव कोटला हेरां में कोरोना संक्रमण से मरी महिला का 56 साल का पति पॉजिटिव पाया गया है। वह पिछले माह ही दुबई से आया था। उसकी पत्नी की तबीयत 6 अप्रैल को खराब हुई थी। उसे तलवाड़ा अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
जहां 8 अप्रैल को महिला में कोरोना के लक्षण दिखे। इसके बाद उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने अंतिम संस्कार में डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया। स्वास्थ्य विभाग ने मृतक महिला के सैंपल लिए थे, जो पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उसके पति का भी सैंपल लिया गया था जो गुरुवार को पॉजिटिव आया।
जालंधर:डोर टू डोर टैस्टिंग कर जीतेंगे कोरोना से जंग
‘जांच ही बचाव है’ के सिद्धांत को मानते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जांच शुरू कर दी है। जालंधर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते यह फैसला लिया गया है।
घर-घर जाकर लोगों से पूछा जा रहा है कि उनके घर के किसी सदस्य को खांसी या बुखार तो नहीं है। इसके अलावा जो सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है वो यह है कि उनके घर में कोई विदेश, बाहरी राज्य या शहर से तो नहीं आया है। हां में जवाब मिलने पर घर के सदस्यों की जांच कर, उस घर को क्वारंटीन किया जा रहा है।
अगर किसी में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसे सिविल अस्पताल रेफर किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने भी एक मीटिंग के दौरान कहा था कि शहर का कोई भी घर छूटने न पाए व हर घर तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जाकर स्क्रीनिंग शुरू करें। इस मुहिम के अंतर्गत अभी तक 6199 घरों में विभाग की टीमों ने दस्तक दी है और 28199 लोगों की स्क्रीनिंग की है। वहीं 61 टीमों ने 1607 घरों को क्वारंटीन किया है।
अस्पताल में क्वारंटीन हिमाचल निवासी खिड़की तोड़ कर भागा
होशियारपुर सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन एक व्यक्ति बुधवार रात खिड़की में लगी शीट उखाड़ कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने चब्बेवाल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के नगरोटा का रहने वाला युवक हिमाचल लौटने की कोशिश कर रहा था लेकिन सीमा सील होने के कारण फंस गया था।
इसके चलते वह दसूहा रेलवे स्टेशन के पास वक्त काट रहा था। वहीं कुछ लोगों ने उसे घूमते देखा तो तब्लीगी होने के शक में पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस उसे वहां से अस्पताल ले आई। अस्पताल में उसे क्वारंटीन में रखा गया था। उसमें कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था लेकिन एहतियातन उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया था। कल ही उसका सैंपल लेकर जांच को भेजा गया था। रात में वह क्वारंटीन वार्ड में खिड़की में लगी शीट उखाड़कर भाग निकला। उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई है जो हिमाचल में नगरोटा में मिली।
थाना चब्बेवाल के प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पैदल गुजर रहे युवक को जांच के लिए रोका गया तो वह जानकारी देने में आनाकानी करने लगा। जांच की गई तो पता चला कि वह अस्पताल से फरार हुआ है। मॉडल टॉऊन पुलिस ने सूचना मिलने पर वहां जाकर आरोपी को काबू कर लिया। थाना मॉडल टॉउन के प्रभारी बलविंदर सिंह जोड़ा ने बताया कि यूसुफ खान के खिलाफ केस दर्जकर लिया गया है।
गुरदासपुर के ब्लाक काहनूवान के गांव भैणी पसवाल के कोविड-19 संक्रमित 60 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार दोपहर को अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मरीज की हालत काफी नाजुक थी और वह वेंटिलेटर पर रखा थे। बता दें कि यह गुरदासपुर का पहला कोरोना संक्रमित मरीज था।
मृतक अपने भाई के उपचार के लिए अस्पताल गया था। उसके भाई की भी मौत हो चुकी है। उसका अंतिम संस्कार भी गांव में ही किया गया था। इसी के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग भाई के इलाज के दौरान गुरदासपुर के कई अस्पतालों के संपर्क में आया था। प्रशासन ने सभी के सैंपल लेकर जांच को भेजा है।
डीसी मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि जिले से कुल 105 संदिग्धों के सैंपल भेजे गए थे, जिसमें उक्त मरीज को छोड़ सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार को चार अन्य सैंपल भेजे गए हैं।
पठानकोट में 2 और संक्रमित, 24 पहुंचा आंकड़ा
पठानकोट जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार रात जारी रिपोर्ट में पठानकोट में दो नए संक्रमित सामने आए। इनमें से एक युवती सुजानपुर जबकि दूसरा व्यक्ति मामून का रहने वाला है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हो गई।