हैदराबाद (वीकैंड रिपोर्ट): तेलंगाना के कोविड-19 पॉजिटिव मामले ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं। यहां 44 वर्षीय एक दिव्यांग शख्स की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई। वह शख्स इस महीने की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस शख्स की ना ही कोई ट्रैवेल हिस्ट्री थी। जिस दिन शख्स की मौत हुई उसेक बाद से ही जिला मेडिकल टीमें उस सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, जहां से संभवत: वह व्यक्ति घातक वायरस के संपर्क में आया।
वहीं तीन सदस्यों वाले उनके परिवार ने बिना कोई यात्रा इतिहास या संदिग्ध संपर्कों के कोविड-19 की टेस्टिंग में निगेटिव पाए गए। ऐसे मामले अब राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की चिंता पैदा कर रहे हैं। हालांकि, तेलंगाना सरकार आश्वस्त करती रही है कि राज्य में अब तक वायरस के सामुदायिक प्रसार की कोई स्थिति नहीं है। उस शख्स को 26 मार्च को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हृदय संबंधी रोगों का इलाज चल रहा था। बाद में उन्हें आगे के उपचार के लिए राजकीय उस्मानिया जनरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जिसके बाद शख्स जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया और तब उसे तेलंगाना के एकमात्र कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in bed for jalandhar news news from india news from punjab of corona Person was punjab news two years weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport yet died