जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): सिख सदभावना दल के मुख्य सेवादार भाई बलदेव सिंह वडाला ने आर.टी.आई. के द्वारा प्राप्त जानकारी को संवाददाता सम्मेलन में बताया। उन्होंने बताया कि इस आर.टी.आई. से बादल सरकार द्वारा 1984 के बाद शिरोमणी कमेटी के बनाए गए प्रधानों, सचिवों द्वारा बोले गए झूठ का भी प्रर्दाफाश हुआ है, जिसमें कहा गया है कि इसकी वीडियोग्राफी संभाल कर रखी गई है। आर.टी.आई. से इस बात को खुलासा हो गया है कि उनके पास कोई वीडियाग्राफी नहीं है।
उन्होंने कहा कि शिरोमणी कमेटी द्वारा 1000 करोड़ रूपये का क्षतिपूर्ति केस भारत व केंद्र सरकार के खिलाफ किया हुआ है, यह सब निशनियां उसी केस से संबंधित हैं, जिन स्थानों का इतिहास साजिश के तहत नष्ट किया गया है। भाई वडाला द्वारा वह सूची भी जारी की गई, जिसकी सूची शिरोमणी कमेटी द्वारा साजिश के तहत गुम की गई या वीडियोग्राफी की ही नहीं की गई। इस केस की अगली तारीख 14 मई 2020 है। भाई वडाला ने बताया गया इन सबूतों को नष्ट करने के लिए करवाई गई कार सेवा का बड़ा हिस्सा कश्मीर सिंह भूरी वाले ने साफ किया है। उन्होंने कहा कि सिख सदभावना दल शिरोमणी कमेटी को एक माह का समय देता है कि श्री दरबार साहिब, तख्त श्री केसगढ़ साहिब तथा अन्य जिन स्थानों पर भी उक्त बाबा की कार सेवाएं चल रही हैं उन्हें बंद करवाया जाया। अन्यथा यह कार्य सिख सदभावना दल को करना पड़ेगा।
भाई वडाला ने की ओर से समूह सिख संगत से गुरूद्वारा सुधार लहर के साथ जुडऩे और उनका साथ देने की अपील की गई। इस अवसर पर उनके साथ भाई गुरबिंदर सिंह भानोवाल, भाई नरिंदर पाल सिंह जत्थेदार, भाई बलजीत सिंह माछियां, भाई इकबाल सिंह, भाई चरजीत सिंह तथा अन्य उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------