जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): प्रेमचंद मारकंडा एस. डी. कॉलेज फॉर वीमेन में वेद प्रचार मंडल, पंजाब द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. किरण अरोड़ा एवं मण्डल के प्रांतीय महासचिव रोशन लाल आर्य के संयोजकत्व में अंत: महाविद्यालय वैदिक भाषण प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता डॉ. नीरू शर्मा प्रिंसिपल, पं. मोहन लाल एस डी कॉलेज फॉर वीमेन गुरदासपुर ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि ध्रुव मित्तल, प्रधान गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय तथा अशोक परुथी एडवोकेट, रजिस्ट्रार आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का उद्घाटन किया। डॉ. शिव दयाल माली, रणजीत आर्य, विनोद भारद्वाज, नवांशहर) ने प्रतिभागियों के लिए ड्रा निकाला जबकि अजय महाजन, धर्म पाल उप्पल, कपूरथला ने प्रतिभागियों को बैज प्रदान करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने महाऋषि दयानंद सरस्वती, माता पिता एर्व गुरु का सम्मान, स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज की भूमिका, सदाचरण बिना ज्ञान अधूरा, वसुधैव कुटु बकम, पर्यावरण एवं यज्ञ, जब आवै सन्तोष धन सब धन धूरि समान, हम सबका हो एक सपना नशा विहीन हो समाज अपना, धरा का आधार नारी, शुभ करमण तों कबहुं न टरो, भाग्य और पुरुषार्थ, यम-नियम का महत्व, मानस की जात सब एको पहचानबो, मोबाइल-इंटरनेट का सदुपयोग आदि विषयों पर भाषण दिए। लुधियाना से पधारे डॉ. नरिंदर संधू, प्रो. सरोजिनी सैदा, डॉ. महिमा खोसला ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि मेयर जगदीश राज राजा ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का समय समय पर आयोजन होना चाहिए।
प्रीतियोगिता का परिणाम : प्रथम पुरस्कार, कीरत कौर, एम.जी.एन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर
द्वितीय पुरस्कार: दामिनीप्रीत कौर, प. मोहन लाल एस. डी. कॉलेज, गुरदासपुर
तृतीय पुरस्कार: पवनप्रीत कौर, कन्या महाविद्यालय, जालंधर, पूनम, खालसा कॉलेज, जालंधर
प्रशंसनीय पुरस्कार : भारती शर्मा, शांति देवी, आर्य महिला कॉलेज, दीनानगर, हंसराज, डी.ए.वी, जालंधर, निशा, पी.सी.एम.एस. डी. कॉलेज, जालंधर।
इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष प्रिंसिपल नीरू शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि समाज में फैली बुराइयों के प्रति युवा वर्ग को सचेत करना पुनीत कार्य है और इसके लिए वेद प्रचार मण्डल के समस्त पदाधिकारी और सदस्य बधाई के पात्र हैं। मुख्य अतिथि मेयर जगदीश राज राजा तथा प्रिंसिपल नीरू शर्मा ने विजेता छात्रों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा वैदिक साहित्य वितरित किया।
प्रधानाचार्या डॉ. किरण अरोड़ा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों द्वारा हमारा युवा वर्ग वैदिक संस्कारों को ग्रहण कर वैदिक पर परम्पराओं एवं संस्कृति की ओर आकृष्ट हो रहा है। समारोह में ज्योति स्वरूप कम्बोज, कमल शर्मा, स. गुरशरण सिंह, डी. पी. बांसल, भारत भूषण डावर, मण्डल के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज के यूथ क्लब का भी पूर्ण सहयोग रहा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------