चंडिगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है और वैक्सीन आने के बावजूद कोरोना के केसों में फिर से वृद्धी दर्ज की जा रही है। जिसे देखते हुए कई राज्यों की सरकारों द्वारा फिर से स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बाद अब हरियाणा व बिहार सरकार ने भी स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है।
वहीं अब पंजाब सरकार ने भी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार 10वीं व 12वीं कक्षा को छोड़ कर बाकी सारी क्लासों के लिए छुट्टीयां घोषित की गई हैं। आदेशों के अनुसार 10वीं तथा 12वीं के छात्रों के ईलावा सभी विद्यार्थी अब स्कूल सिर्फ अपने अधियापकों से परिक्षाओं हेतु दिशा निर्देष लेने ही आ सकेंगें। इसके अलावा अधियापकों का स्कूल आना पूर्ववत ही रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------