जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Rojgar Mela in Jalandhar : ‘घर -घर रोज़गार और कारोबार’ मिशन के अंतर्गत ज़िला प्रशासन, जालंधर की तरफ से ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर (बी.डी.पी.ओ.) दफ़्तर जालंधर पश्चिमी और मेहतपुर में मंगलवार को लगाए गए दो रोज़गार मेलों में 398 बेरोजगार नौजवान प्लेसमैंट पाने में सफल रहे। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि दोनों कैंपों में 451 बेरोजगार नौजवानों ने भाग लिया, जिनमें से 398 की अलग -अलग कंपनियाँ की तरफ से रोज़गार के लिए चयन किया गया।
यह भी पढ़ें : AAP Jalandhar Protest – बिजली समझौते रद न करने पर CM का फूंका पुतला, आम आदमी पार्टी का डीसी आफिस पर प्रदर्शन
उन्होनें आगे बताया कि ए -वन इंटरनेशनल, फ्यूचर जनरली, पलेसमैडस, पुखराज हैल्थ केयर, हरबलाईफ न्यूटरीशन, ऐन.आई.आई.टी., ऐल.आई.सी. नकोदर, हैल्थ हर्बल, स्टार हैल्थ इंशोरैंस, एजाईल, आई.सी.आई. सी.आई. बैंक सहित कुल 13 कंपनियों ने रोज़गार मेलों में शिरकत की और रोज़गार के लिए अवसर पर 398 बेरोजगार युवाओं का चयन किया। थोरी ने आगे बताया कि बी.डी.पी.ओ. पश्चिमी के दफ़्तर में लगाए गए प्लेसमेंट कैंप में 167 नौजवानों को रोज़गार के लिए चुना गया, जबकि मेहतपुर में 231 का नौकरियों के लिए चयन किया गया।
9 से 17 सितम्बर तक लगाया जा रहा मेगा रोज़गार मेला
Rojgar Mela in Jalandhar : उन्होंने कहा कि ऐसे रोज़गार मेले नौजवानों का जीवन बदलने में सहायक सिद्ध हो रहे है और इन मेलों के द्वारा रोज़गार प्राप्त करने वाले नौजवान राज्य के आर्थिक -सामाजिक विकास में हिस्सेदार बनेंगे। उन्होनें बताया कि रोज़गार मेलों दौरान कोविड प्रोटोकोलज़ का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिसके अंतर्गत सामाजिक दूरी, मास्क पहनना और हाथ धोने जैसी सावधानिया इस्तेमाल की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि नियमित रोज़गार मेलों के इलावा ज़िले में 9 से 17 सितम्बर तक मेगा रोज़गार मेला लगाया जा रहा है,
जिसके अंतर्गत 9 सितम्बर को गुरू नानक नैशनल कालेज नकोदर, 10 सितम्बर को ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, जालंधर, 13 सितम्बर को सिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट शाहपुर कैंपस, 15 सितम्बर को जनता कालेज करतारपुर और 17 सितम्बर को बी.डी.पी.ओ. दफ़्तर भोगपुर में रोज़गार मेले लगाए जाएंगे। उन्होंने युवाओं को इन रोज़गार मेलों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि और ज्यादा नौकरियों के लिए नौजवान विभाग की वैबसाईट www.pgrkam.com पर रजिस्टर कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए दफ़्तर के हैल्प लाईन नंबर 90569 -20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------