जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में जहां दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। वीरवार को जहां 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, वहीं अमृतसर में उपचाराधीन जालंधर की एक गर्भवती महिला की मौत होने का भी समाचार प्राप्त हुआ।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय अवतार नगर की रहने वाली 25 वर्षीय गर्भवती पूनम के कोरोना वायरस संक्रमित होने की जब मंगलवार को पुष्टि हुई तो उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पीलिया होने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते उसे अमृतसर मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
उधर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वीरवार को जिन 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, उनमें 8 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं तथा 4 लोग पिछले दिनों विदेश से वापस आए हैं। वहीं पंजाब में कोरोना की बीमारी के फैलने के आज 130 दिन हो गए और मरीजों की संख्या घटने की बजाय बढ़ ही रही है।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------