जालंधर/एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Prati Abhaar-2022 : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के सहयोगात्मक दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के स्पोर्टिंग स्टाफ हेतु प्रति आभार – 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ परम्परानुसार ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलन से किया गया। समस्त कार्यक्रम कोआर्डिनेटर डीन स्टूडैंट कौंसिल श्रीमती उर्वशी मिश्रा एवं एडमिन सुपरिटेंडेंट श्री रवि मैनी के संरक्षण में आयोजित किया गया। उनके द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का प्रतीकात्मक चिन्ह एवं प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।
यह भी पढ़ें : Essay Writing Competition – SD कॉलेज में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में समस्त उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया एवं कहा कि यह कार्यक्रम दिखावेपन हेतु नहीं, अपितु स्पोर्टिंग स्टाफ के प्रति अपने आभार को व्यक्त करने का एक साधन है। यह स्पोर्टिंग स्टाफ जो साल के 365 दिन, दिन-रात संस्था को सेवाएं प्रदान करते हैं। उनके प्रति कृतज्ञता का भाव है। इस आयोजन का एक अन्य उद्देश्य नवपीढ़ी को यह संदेश भी देना है कि कोई भी काम या कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता। उन्होंने स्पोर्टिंग स्टाफ को सदैव अपना कार्य ईमानदारी से करने का संदेश दिया और कहा कि श्रेष्ठ वही है, आर्य वही है जो ईमानदारी, कर्मठता से अपना कार्य करता है। आप सदैव अपनी शक्ति, अपनी समर्थता पर गर्व करें। संस्था सदैव आपके सहयोग हेतु ऋणी है क्योंकि आज अगर एच.एम.वी. उच्चतम शिखर पर स्थिर है तो वह स्थिरता स्पोर्टिंग स्टाफ के सहयोग हेतु है।
Prati Abhaar-2022 : उन्होंने समस्त स्टूडैंट कौंसिल की छात्राओं, टीम, डीन श्रीमती उर्वशी मिश्रा एवं एडमिन सुपरिटेंडेंट श्री रवि मैनी को इस आयोजन हेतु बधाई दी। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका डॉ. अंजना भाटिया, श्रीमती कुलजीत कौर एवं श्री पंकज ज्योति ने निभाई। विभिन्न प्रतियोगिताओं, गेम्स, माडलिंग, लोकगीत, हिमाचली नृत्य इत्यादि के माध्यम से स्पोर्टिंग स्टाफ ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिनको विभिन्न अलंकरणों से विभूषित किया गया। पुरुष प्रतिभागियों में से मि. गबरू श्री सचिन, मि. चुलबुल पांडे श्री अजय कुमार, प्रिंस चार्मिंग श्री शेखर को अलंकृत किया गया एवं महिला प्रतिभागियों में पंजाबी मुटियार श्रीमती लखविंदर कौर, मिलियन डालर स्माईल श्रीमती सोना, मिस शर्मिली श्रीमती रेखा को शीर्षक देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही ओवरआल ताज स्वरूप प्रतिभावान नामांकन से श्रीमती मनीषा एवं श्री राजकिरण को सम्मानित किया गया विशिष्ट सम्मान श्रीमती सीमा, श्री हरिंदर, श्री रविंदर, श्री मनोज, श्री बलविंदर, श्री राहुल को दिया गया। इस अवसर पर समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ, विभागाध्यक्ष एवं डीन उपस्थित रहे। मंच संचालन स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं दरा सफलतापूर्वक निभाया गया। समागम के अंत में सभी स्पोर्टिंग स्टाफ सदस्यों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया एवं स्टूडेंट कौंसिल डीन श्रीमती उर्वशी मिश्रा ने समस्त उपस्थित जनों के प्रति विशिष्ट आभार व्यक्त किया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------