चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 21 मार्च से लागू होने जा रहे इन निर्देशों के अनुसार 31 मार्च तक सभी स्कूल वर्क कॉलेज स्थान बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इस दौरान रविवार को सिनेमा हॉल, मॉल व रेस्तरां आदि बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। मैं यह आदेश पूरे राज्य में लागू रहेंगे।
इसके अलावा 27 मार्च शनिवार को सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक कोरोना के कारण जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि के देने के लिए 1 घंटे का मौन धारण किया जाएगा। इस दौरान सड़कों पर वाहनों के चलने की भी अनुमति नहीं होगी।
पढ़ें सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों :-