जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जिले में कोरोना मरीजों की गिनती फिर से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को जिले में कुल 419 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 390 मरीज़ जिला जालंधर से सबंधित हैं जबकि 25 मरीज़ दूसरे जिलों से सबंध रखने वाले हैं। जबकि इस बिमारी के कारण 12 लोगों की मौत की खबर है।
इस बारे में जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक बीते कोरोना काल के दौरान अब तक जालंधर में कुल 25581 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है जिनमें से अब तक 810 लोग इस बिमारी के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। जिला जालंधर में अब कुल 2207 लोग अक्टिव केस हैं जिनमें से 1368 लोगों को होम आईसोलेट किया गया है। जबकि बाकि शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कल जारी हुए आदेशों पर गंभीरता से कार्य करते हुए शनिवार को जिले में 16 अलग-अलग जगहों पर पुलिस के साथ स्वास्थ विभाग के भी नाके लगवाएं हैं। ताकि नियमों का पालन न करने वालों को जुर्माने के साथ कोरोना टेस्ट भी किया जा सके।
16 जगह लगाए गए स्वास्थ विभाग के नाके
इस बारे विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि कोरोना टैस्टों के लिए जिले में एसडीएम 2 की निगरानी में रेरु चौक, मकसूदां चौक, एसडीएम 1 की निगरानी में नंगल शामा, बीएसएफ चौक, जालंधर हाईट के नजदीक, एसडीएम नकोदर की निगरानी में कंग साबू, लित्तरां, बीएसएनएल टॉवर मेहतपुर, सेवा केन्द्र मेहतपुर व उग्गी नाका, एसडीएम शाहकोट की अगुवाई में टी प्वांईट लोहियां खास, रेलवे ओवरब्रिज शाहकोट, स्लाईचन चौक शाहकोट, व एसडीएम फिल्लौर की अगुवाई में सतलुज पूल के बाद हाईटेक नाका व सिवल अस्पताल फिल्लौर के नजदीक नाके लगाए गए हैं।
कई ईलाकों को घोषित किया कंटेनमेंट जोन
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------