जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : अभी पूर्ण लॉकडाउन लगाने के बारे में अभी सरकार का कोई विचार नहीं हैं पर अधिक प्रभावित छे जिलों में संक्रमण दर को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने उच्च अधिकारीयों की बैठक में मुख्यमंत्री बैठक में कोविड-19 के कारण राज्य में बने हालातों का आंकलंन किया। उन्होने सर्वाधिक प्रभावित 6 जिलों नें माईक्रो कॉनटेंमेंट रणनीति को और प्रभावी करने तथा टैस्टिंग को 100 प्रतिशत यकीनी बनाने के निर्देश दिए।
रैस्त्रां स्टाफ के होंगे कोविड टैस्ट
उन्होने कहा कि पूर्ण लॉकडाउन लगाने से राज्य के प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर चल देंगें जहां चिक्तिसा के कोई इंतजाम नहीं हैं। उन्होने अधिक प्रभावी जिलों में होटल रैस्त्रां में बैठ कर खाने पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने स्वास्थ विभाग के अधिकारीयों को सभी रैस्त्रां के स्टाफ के कोविड टैस्ट करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
कोविड के खिलाफ जंग को मिलजुल कर लड़ने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडस्ट्री में जो कम लक्षणों वाले मरीज़ आ रहे हैं उनके इलाज के लिए खुद के कोविड केयर सैंटर व आरजी अस्पताल तैयार किए जाएं।
सर्वाधिक प्रभावित 6 जिलों लुधियाना, एस ऐ एस नगर (मोहाली), जालंधर, बठिंडा, पटियाला व अमृतसर में कॉनटेंमेंट जोनो की गिनती बढ़ाने व टैस्टिंग को 100 प्रतिश्त यकीनी बनाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने जोर दिया।
अस्थाई अस्पताल हो रहे हैं तैयार
उन्होंने अधिकारीयों के अच्छे प्रयासों की प्रशंसा के साथ ही 14 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत होने पर व 5 जिलों में 60 प्रतिश्त बैड भरे होने पर भी चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौहाली में 100 बिस्तरों वाला अस्थाई अस्पताल का ढांचा तैयार किया जा रहा है जबकि बठिंडा में रिफाईनरी के पास 250 बैड वाला अस्थाई अस्पताल भी बनाया जा रहा है। जहां रिफाईनरी से ऑक्सीजन की स्पलाई होगी।
अमृतसर में ऑक्सीजन की कमी
मिटिंग में डीसी अमृतसर व पुलिस कमिश्नर सुखचैन गिल द्वारा बताया गया कि अमृतसर में 200 में से 196 बैड भरे हुए हैं जबकि दूसरे जिलों से 30 बैडों की व्यावस्था की जा रही है इसके अलावा ऑक्सीजन की कमी चिंता का विषय बनी हुई है। यहां 32 मईक्रो कॉनटेंमेंट जोन बानाए गए है। चिक्तिसा शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने बताया कि अमृसर में चार मैडिकल कालेजों के ओपीडी बंद कर उनके स्टाफ को कोविड ड्यूटी पर लगाया गया है।
लुधिअना में चालू कए दो ऑक्सीजन प्लांट – डी सी वरिंदर कुमार शर्मा
लुधियाना के डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि वर्धमान के बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरु किया गया है इसके इलावा एक और ऑक्सीजन प्लांट शुरु किया गया है। जिले में पॉजिटिंव दर 16 प्रतिश्त पर स्थिर है और दिल्ली व गुड़गांओं सहित अलग-अलग जगहों से इलाज करवाने के लिए लोग बड़ी मात्रा में यहां आ रहे हैं।
मोहाली में भरे 90 प्रतिशत बैड
मोहली में स्थिती अधिक खराब होने के कारण यहां 90 प्रतिश्त बैड भर चुके हैं। डीसी गरीश दयालन ने लोग दिल्ली व एनसीआर इलाज करवाने के लिए यहां आ रहे हैं। इसके अलावा ट्राईसिटी के बाकी हिस्सो में लोगो के वीकैंड लॉकडाउन से सहमत न होने के चलते स्थिती गंभीर बनी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------