जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Maharishi Ved Vayas Mandir : महाॠषि वेद व्यास मंदिर ब्यास गाँव जालंधर में महाॠषि वेद व्यास मंदिर कुंड सभा रजि. के महाँसचिव मोहित शर्मा के नेतृत्व मेँ इस प्राचीन विरासत की संभाल के लिए कोशिशेँ उस वक्त रंग लाई जब एनआरआई श्रद्धालुओं की तरफ से लगाए गए भंडारे दौरान गायक साबी मंडार और साथियों ने धार्मिक गीतों के साथ खूब रौणकें लगाईँ। देश विदेश से पहुँची सैंकड़ों की संख्या में संगत ने इस मौके महाॠषि वेद व्यास जी को अपनी श्रद्धा के फूल भेंट किये।
Maharishi Ved Vayas Mandir सभा के उत्सव इंचार्ज सन्दीप निझ्झर, राम कुमार सह उत्सव इंचार्ज, विक्रम चंद सचिव और अन्य अधिकारियों के प्रबंधों तले करवाए गए समागम दौरान महाँसचिव मोहित शर्मा ने इस प्राचीन मंदिर के नवनिरमाण और देश विदेश तक प्रचार पसार के लिए सभी देश निवासियों को बढ़ चढ़ कर सहयोग देने की अपील की। रुद्र सेना संगठन जालंधर से दयाल वर्मा का नेतृत्व नीचे पहुँचे साथियों ने अपनी संस्था की तरफ से मंदिर कुंड सभा को गर्मियों की ॠतु में संगत की सुविधा के लिए 4 पंखे भी भेंट किये।
Langar at Maharishi Ved Vayas Mandir : इंग्लैंड निवासी श्रद्धालुओं ने लगाया भंडारा
Maharishi Ved Vayas Mandir मोहित शर्मा ने बताया कि इस पावन पवित्र स्थान में जो भी व्यक्ति श्रद्धा के साथ हाज़री लगवाता है उस की मनोकामनाएँ ज़रूर पुरी होती हैं। इसी सम्बन्ध में अपनी पूरी हुई मनोकामना के मद्देनज़र इंग्लैंड से विशेष के तौर पर ब्यास गाँव पहुँचीँ सुनीता रानी और विनीता रानी की तरफ से आज शनिवार 14 मई को मंदिर कंपलैक्स में भंडारा लगाया गया।
इस मौके आने वाली संगत की रूह की ख़ुराक के लिए साबी मंडार एंड पार्टी ने प्रातःकाल 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक महाॠषि वेद व्यास जी की महिमा का गुणगान करने के साथ साथ भजन कीर्तन और ऐतिहासिक वृतांत सांझा करते हुए संगत को निहाल किया। धार्मिक रंग में रंगी गई संगत ने खूब आनंद उठाया।
इस मौके औरोँ के इलावा सोनी शर्मा, रेखा शर्मा, सुदेश कुमारी, रजनी बाला, कमल ऋषि, शाम लाल, करन गंडोतरा, विवेक सनातनी, दिनेश शर्मा, मुनीश भारद्वाज आदि भी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------