जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jalandhar Smart City Project Scam : शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ पंजाब भाजपा द्वारा जालंधर मे लगाई गयी जनता विधानसभा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जालंधर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जारी हुए क़रीब दो हज़ार करोड़ रुपय के विकास कार्यों मे जालंधर नगर निगम के अधिकारियों एवं नेताओ की मिलीभगत से हुए भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पंजाब सरकार का विजिलैस विभाग तेज हो गया है।क्युकी पिछले क़रीब दो सालो से समय-समय पर नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर आवाज़ बुलंद करने वाले पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपप्रधान अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट) ने खुले मंच से बेबाक़ी से जालंधर नगर निगम समेत स्थानीय निकाय मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर पर भ्रष्टाचार पर नामात्र कारवाई करने को लेकर तीखे तंज कस घोटाले की जांच केंद्रीय एजेन्सी से करवाने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें : Tribute to Gandhi and Shastri : भाजपा द्वारा महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर माल्यार्पण कर किया याद
जिसके जालंधर मे विजिलैस विभाग ने सोमवार को उनकी शिकायत के मामले मे उनको तलब कर लिया है।इस मामले की पुष्टि करते युवा भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की ने बताया सोमवार को उनको जालंधर विजिलैस विभाग के कार्यालय ड़ी.एस.पी स्तर के अधिकारी ने जालंधर नगर मे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर विकास कार्यों मे हुए दो हज़ार करोड़ के घोटाले की मुख्यमंत्री व विजिलैस विभाग के प्रमुख को दर्ज करवाई गयी शिकायत पर बुलाया गया है।जिसमे मै जाकर घटिया व टेंडर नियमो से उलट जाकर गलत तरीक़े व मटीरीयल वाली एल.इ.ड़ी लाइट लगाने,गंदी सड़के,पार्क चौंक बनाने से लेकर जनता को पिलाये जा रहे गंदा पानी पिला गलत सीवरेज सिस्टम चलाने डालने वाले सभी भ्रष्ट नेताओ,अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ जांच करवाऊँगा।
Jalandhar Smart City Project Scam : क्युकी मोदी सरकार द्वारा भेजे जिस पैसे से हमारे शहर का विकास होना था उस पैसे का घोटाला भ्रष्ट नेताओ ने भ्रष्ट अधिकारियों एवं ठेकेदारों के मिलीभगत करके कर लिया है।सरीन ने कहा अगर तय समय मे असल दोषी अगर जल्द पकड़े नही गये तो इस घोटाले की सारी जानकारी लेकर जल्द मोदी सरकार के केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के मंत्री से मिलेकर नगर निगम जालंधर के दो हज़ार करोड़ वाले इस घोटाले की सी.बी.आई,इ.ड़ी व इंकम टैक्स विभाग से करवायेंगे क्युकी केंद्र सरकार के पैसे से हमारे शहर का नही केवल भ्रष्ट नेताओ,अधिकारियों व ठेकेदारों का विकास हुआ है।जिसके ख़िलाफ़ हम हर स्तर पर हर तरीक़े से लड़ाई लड़ेंगे।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------