जालंधर छावनी (वीकैंड रिपोर्ट): बनारसी दास आर्या कालेज में अंतर्राष्ट्रीय महिलर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में विशिष्ट एवं प्रंशसनीय योगदान देने वाली सशक्त एवं सफल महिलाओं को महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
शिक्षा समाज कल्याण और जागरूकता लाने में महिलाओं की भूमिका को सलाम करते हुए इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल संतोष शर्मा, के.एल.आर्या गर्ल्ज स्कूल जालंधर छावनी , प्रिंसिपल सर्जना संघा, के.वी.3 जालंधर छावनी, मैडम रोज़ी वाइस प्रिंसिपल के.वी2 जालंधर छावनी, प्रिंसिपल गुरपिंदर कौर, कैंटोनमैंट बोर्ड सीनियर सेकेंडरी गर्ल्ज स्कूल जालंधर छावनी, प्रिंसिपल कुलदीप कौर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हज़ारा, पुनीत चढडा मेंबर कैंटोनमेंट बोर्ड तथा इंद्रजीत कौर सरपंच लेसड़ीवाल (आदमपुर) को सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के स्नातकोत्तर नृत्य संगीत विभाग की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पी.जी. डिपार्टमेंट आॅफ फैशन डिजाइनिंग की ओर से कास्मेटोलोजी विभाग के सहयोग से एथनिक, किड्स और इनोवेटिव राऊंडस के अंतर्गत फैशन शो की प्रस्तुति की गई। माहाविद्यालय की प्रि. डॉ. सरिता वर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को ज्ञानयुक्त व भयमुक्त होकर समानाधिकारों के साथ जीने की प्रेरणा दी। मैडम सर्जना, मैडम कुलदीप ने महिलाओं को सशक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम की इंचार्ज मैडम नुपुर और मैडम कुलप्रीत थीं। मंच संचालन डा. मीनू नंदा ने किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------