जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): बुरा न मानो होली है, इसी महत्व के चलते सीटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहपुर कैंपस में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने उत्साह के साथ होली खेली। इसमें जांबिया, मलावी और अन्य अफ्रीकी देशों के अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने सूखे रंगों के साथ होली मनाई।
अंतर्राष्ट्रीय छात्र लिलियन कैथरीन ने कहा कि उसको भारत की संस्कृति बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्यौहारों को मनाने से एक दूसरे के सभ्याचार का पता चलता है। पहली बार होली का त्यौहार मना कर उन्हें बेहद अच्छा लगा। हमने सूखे रंगों के साथ होली खेली। यह अनुभव मेरे लिए बेहद खास रहेगा।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने विद्यार्थियों को होली की बधाई दी और कहा कि रंगों से चमड़ी का नुकसान होता है। इसी के चलते कैंपस में सूखे रंगों से होली खेली गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------