Holi Astro Remedy by Acharya Inderdev Vashisht
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : होलिका दहन पर राशि अनुसार किए ये छोटे-छोटे उपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं। होलिका दहन से पूर्व आचार्य इन्द्रदेव वशिष्ट ने वीकैंड रिपोर्ट के पाठकों के लिए बताए विशेष उपाये। जाने अपनी राशि के लिए विशेष उपाय।
मेष राशि
होलिका दहन के दूसरे दिन ब्रह्म महूर्त में जहां होली जली थी वहां की सात चुटकी राख लें, सात तांबे के छेद वाले सिक्के लें, लाल कपड़े में बांधकर अपने व्यापार वाले स्थान के मुख्यद्वार पर टांग दें। या फिर अपनी तिजोरी में रख दें। अवश्य धन लाभ होगा।
वृष राशि
होलिका दहन के दूसरे दिन सफेद कपड़े में होलिका दहन की राख लें 11 चुटकी व एक चांदी का सिक्का बांध लें इस समग्री को अपनी तिजोरी में रख लें। कारोबार की सभी सम्मसाएं दूर हो जाएंगी।
मिथुन राशि
हरे कपड़े में तीन चुटकी होलिका दहन की राख लें। तीन हरे हकीक के पत्थर बांधकर अपने व्यापार के मुख्य द्वार पर या तिजोरी पर रखें। सभी समस्याएं दूर होंगी।
कर्क राशि
होलिका दहन के दूसरे दिन सफेद कपड़े में सात चुटकी राख, सात गोमती चक्र बांध कर दुकान या घर के मुख्य द्वार पर लटका दें, तिजोरी में भी रख सकते हैं। मां लक्षमी की आपार कृपा होगी।तिजोरी पर रखें। सभी समस्याएं दूर होंगी।
सिंह राशि
किसी भी रंग के सुनहरे कपड़े में पांच चुटकी होलिका दहन की राख तांबे के पत्र पर खूदा हुआ सूर्य यंत्र और पांच तांबे के पुराने सिक्के जहां धन रखा हो वहां रख दिया जाए, व्यापार में वृद्धि होगी।
कन्या राशि
हरे कपड़े में 11 चूटकी होलिका दहन की राख, 11 बीता हरा धागा, छेद वाले तांबे के 7 सिक्के अपनी तिजोरी में रख दें, कर्ज से मुक्ति व कारोबार में लाभ होगा।
तुला राशि
क्रीम रंग के कपड़े से सात चुटकी होलिका दहन की राख, सात कोड़ियां बांध लें और इसे व्यापार स्थान पर रखे धन का लाभ शुरु होगा।
वृश्चिक राशि
लाल कपड़े में 17 चुटकी होलिका दहन की राख, एक लाल मूंगा अपनी तिजोरी में रखें, बिमारी से निजात और धन का लाभ होगा।
धनु राशि
पीले कपड़े में 9 चुटकी होलिका दहन की राख, 11 पीली कोड़िया अपनी तिजोरी में रखें, कारोबार में फायदा व सभी कष्टों का निवारण होगा।
मकर राशि
नीले कपड़े में होलिका दहन की 11 चुटकी राख और छोटी-छोटी 11 लोहे की कीलें बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दें शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
कुंभ राशि
काले कपड़े में 11 चुटकी होलिका दहन की राख, 7 काजल की डिब्बी बांध कर कारोबार वाले मुख्य द्वार पर लगा दें, व्यापार की सभी सम्मसाएं दूर होगी
मीन राशि
पीले कपड़े में 7 चुटकी होलिका दहन की राख, तांबे के 7 सिक्के व 11 कोड़ी बांध कर दुकान या व्यापार वाले मुख्य द्वार पर लटका दें। नजर दोष से छुटकारा और व्यापार में लाभ होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------