जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : प्रेमचंद मारकंडा एस.ड्डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल, जालंधर में रामनवमी के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार एंव रमेश कुमार शर्मा थे। प्रमोद कुमार शर्मा, पंजाब भारतीय समरसता प्रमुख का दायित्व संभल रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को रामनवमी के उपलक्ष्य पर श्री राम जी के जीवन के बारे में बताया की श्री राम एक आदर्श पुत्र, भाई एंव पति ही नहीं एक आदर्श राजा भी थे। उन्हें मर्यदापुर्षोत्तम राम भी कहा जाता है क्युकि उन्होंने कभी भी जीवन में मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। प्रमोद कुमार ने अपनी सुन्दर वाणी में रामचरतिमानस के श्लोकों का उच्चारण भी किया एंव छात्राओं को जीवन में प्रगति करने का आशीर्वाद दिया।
रमेश कुमार शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, बीजेपी) जो 14 वर्ष तक रामलीला की कथा लिखते रहे हैं तथा दशहरा कमेटी आदर्श नगर की तरफ से रामलीला का आयोजन करवाते आ रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को मूल्यों का ज्ञान दिया एंव अध्यापकों के कर्तव्यों का बारे में भी बताया। इस आयोजन में छात्राओं ने ऑनलाइन भाग लिया। प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने मेहमानों का धन्यवाद किया एंव उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने सभी को रामनवमी की बधाई दी एंव छात्राओं को भी अपने अंदर आदर्श राम जैसे मूल्यों का विकास करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने स्कूल प्रभारी संगीता शर्मा की ऐसे आयोजन करवाने पर सराहना की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------