जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Gun Culture in Punjab : पंजाब में गनकल्चर को खत्म करने के लिए पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। मान सरकार की ओर से शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा किए जाने के आदेश के 15 दिन के भीतर सूबे में अब तक 1062 लाइसेंस रद्द किए गए हैं। 137 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस ने इन लोगों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द जवाब देने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच में सामने आया कि जिन लोगों के लाइसेंस रद्द या सस्पेंड हुए हैं, उनमें से अधिकतर लोगों ने हथियार लेने के लिए फर्जी पते लिखवाए थे। कई ऐसे भी जिन्होंने नियमों में हुए संशोधन के बाद अपने हथियार सरेंडर नहीं किए थे। हथियारों के लाइसेंस के लिए नियम बदल चुके हैं। एक लाइसेंस धारक केवल दो ही हथियार रख सकता है, लेकिन कुछ लोगों ने अभी तक 3-3 हथियर रखे हुए हैं। ऐेसे लोगों के लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं।
सबसे जयदा फिरोज़पुर में 666 लाइसेंस हुए रद्द
फिरोज़पुर में 666 पटियाला में 274 और फरीदकोट में 90, मोहाली में 32 व नवांशहर में 50 लाइसेंस सस्पेंड किए जा चुके हैं। समीक्षा मुहिम की अगुवाई सभी रेंज के आईजी और जिलों के एसएसपी खुद संभाल रहे हैं। साथ ही इस संबंधी रोजाना रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। लोगों को भी जांच में सहयोग की अपील की गई है। अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी और कोटकपूरा में हुई डेरा प्रेमी की हत्या के बाद सरकार ने सूबे के सभी शस्त्र लाइसेंसों की 90 दिन में समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए थे। साथ ही तय किया था कि अब गन हाउस की भी हर तीसरे माह जांच होगी। इस दौरान हथियारों के स्टॉक से लेकर सारी चीजों की पड़ताल होगी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि भले ही शातिर लोग हथियार पड़ोसी राज्य या देशों से मंगवाते हैं, लेकिन गोला बारूद वह स्थानीय स्तर पर खरीदते हैं। ऐसे में सभी जिलों में पुलिस अब पूरी सख्ती से मुहिम चला रही है।
55 लाख परिवारों पर चार लाख शस्त्र लाइसेंस
पंजाब में पिछले कुछ सालों में गन कल्चर तेजी से बढ़ा है। पंजाब में भारत की 2 फीसदी आबादी रहती है, लेकिन यहां देश की 10 फीसदी बंदूकें हैं। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2022 तक पंजाब में 3.90 लाख से ज्यादा लाइसेंसी बंदूके हैं। पंजाब में करीब 55 लाख परिवार हैं और 3 लाख 90 हजार से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस। वहीं पंजाब में 70 से ज्यादा एक्टिव गैंग्स हैं और यहां 500 से ज्यादा गैंगस्टर हैं। अधिकतर गैंग लीडर विदेश में है या जेल में। दोनों जगह से यह अपना अपराध का नेटवर्क चलाते हैं। सरकार गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए सख्त है। फर्जी पतों पर लाइसेंस बनाने के मामले भी सामने आए हैं। किसी भी कीमत पर किसी को नियम तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। – गौरव यादव, डीजीपी पंजाब ।
नवांशहर में 266 लाइसेंस रद्द
पंजाब सरकार की ओर से असला लाइसेंस की समीक्षा करने के जारी किए गए आदेश के बाद नवांशहर जिले में 266 लाइसेंस रद्द किए गए हैं, जबकि 50 लाइसेंस मुअत्तल किए गए हैं। एडीसी (जनरल) राजीव वर्मा ने बताया कि जिले में कुल 2 हजार 327 लाइसेंस की जांच की गई है तथा उसमें से 266 लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। रद्द किए गए लाइसेंस में ज्यादातर लाइसेंस विदेशी नागरिकता हासिल करने वाले व्यक्ति, कोर्ट केस या वृद्ध व्यक्तियों के ही हैं। उन्होंने बताया कि 50 लोगों द्वारा समय पर लाइसेंस अपडेट नहीं करवाए गए तथा ऐसे में उन्हें मुअत्तल किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से की गई जांच के आधार पर लाइसेंस रद्द किए गए हैं तथा आने वाले समय में असला डीलरों के पास जमा हथियारों की भी पड़ताल की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------