जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Fraud Travel Agent : जालंधर के Regional Transport Authority (RTA) ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी से विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख ठगे। उसके ही दोस्त ने अपने चार और साथियों के साथ मिलकर पैसे ठगे। मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो आरोपियों के खिलाफ ठगी व Travel Act का केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित कर्मचारी ने जब भी आरोपी को रुपए दिए तो उसकी फोटो या वीडियो का प्रूफ तैयार कर लिया था।
Fraud Travel Agent : गांव कुक्कड़ के रहने वाले Tarun Kumar ने पुलिस को बताया कि उसकी Phillaur के रहने वाले Gurinder Singh के साथ दोस्ती थी। गुरिंदर अब Kapurthala के गांव Nangal Lubana में रहता है। उसके विदेश जाने की कामना सुनकर गुरिंदर ने कहा कि Ambala में उसका जानकार Travel Agent है, जो लोगों को America भेजता है। उसका काम बिल्कुल साफ-सुथरा है। उसके धोखे वाले कोई मामले नहीं हैं। दोस्त होने की वजह से वह गुरिंदर की बातों में आ गया और 35 लाख में समझौता हो गया। इसके बाद उसने अलग-अलग समय पर 25 लाख दे दिए।
गुरिंदर उसे अंबाला भी ले गया और होटल में ठहरा दिया। थोड़ी देर बाद आकर उसने कहा कि Travel Agent Office में रेड पड़ गई है, उसके काम में कुछ देरी होगी। इसके बाद न उसे विदेश भेजा और न ही रुपए दिए। जब भी उसे पूछता तो वो कोई न कोई कहानी सुना देता था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------