जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Registered Against Fake Travel Agent , जालंधर के एक Travel Agent के खिलाफ Fake Documents के जरिए England का वीजा हासिल करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामला British Embassy के ध्यान में आने के बाद Delhi High Commission में शिकायत दर्ज कराई गई, न कि British Embassy में। जिसके बाद बीते दिन थाना New Baradari द्वारा 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी। यह FIR IPC की धारा 420 और 120-B के तहत 69 नंबर FIR दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े : Indian Army Recruitment – भारतीय सेना में इन पदों पर आवेदन हुआ शुरू, जाने पूरी डिटेल्स
FIR से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरजीत सिंह निवासी कुहाड़ एन्क्लेव नई दिल्ली, ट्रैवल एजेंट राज संचालक ड्रीम ओवरसीज पहली मंजिल वासल टॉवर, प्रेजिडेंट होटल के सामने जालंधर, अमित मल्होत्रा निवासी गली नंबर 9 पहाड़ गंज नई दिल्ली, मोहम्मद आसिम निवासी नई दिल्ली, अमरदीप सिंह नई दिल्ली निवासी शेखू बस्ती और फगवाड़ा निवासी राजविंदर सिंह के नाम FIR में दर्ज किए गए हैं। यह शिकायत England Embassy की तरफ से फाइल करवाई गई थी। इसमें लिखा था कि England Embassy ने कुछ Visa Files की जांच की थी। जिसमें पता चला कि उसमें नकली दस्तावेज लगाए गए हैं और साथ ही कई जगह पर साइन भी गलत किये गए थे जो सीधे तौर पर England Embassy के साथ धोखा था।
कई शिकायतें पुलिस कमिशनर के पास है पेंडिंग
FIR Registered Against Fake Travel Agent, इसके बाद England Embassy द्वारा Delhi High Commission में शिकायत दर्ज कराई गई। इसकी जांच Jalandhar Police Commissionerate के Detective Wing को सौंपी गई थी। सारे मामले की जांच के बाद 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हैरानी की बात यह है कि BMC Chowk के पास Grand Mall में एक ऐसा Travel Agent का ऑफिस है। जिसके खिलाफ कई शिकायतें पुलिस कमिशनर के पास पेंडिंग हैं। उसके खिलाफ अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। सवाल यह उठता है की पुलिस केवल उन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करती है जिनकी Embassy की तरफ से शिकायत दर्ज होती है। आम लोगो को लूटने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है उनके खिलाफ कई शिकायतें पुलिस अधिकारियों के पास पेंडिंग हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------