एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Foundation Day Celebration : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर प्रांगण में संस्था प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनात्मक दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के 96वें स्थापना दिवस का भव्यात्मक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप श्री रमन अरोड़ा, एम.एल.ए. जालंधर सैंट्रल असैम्बली, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय प्रबन्धकत्र्री समिति से श्री वाई.के. सूद, श्री कुंदन लाल अग्रवाल, श्री सुरेन्द्र सेठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था परम्परानुसार ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलन कर एवं डी.ए.वी. गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस शुभअवसर पर अपने वक्तव्य में समस्त सदस्यों, आर्य बन्धुओं, सम्पूर्ण मातृ शक्ति एवं युवा शक्ति का अभिनंदन किया एवं कहा कि संस्था ने एक और वर्ष जी लिया है, हम अपने शतक पूर्ण करने में अब कुछ ही कदम दूर हैं।
यह भी पढ़ें : Vaisakhi Festival Celebration – Innocent Hearts में वैसाखी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया, बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
बहुत से लक्ष्यों एवं उपलब्धियों को प्राप्त कर संस्था अपने नव लक्ष्यों की तरफ अग्रसर हैं। चाहे संस्था का नैक टीम के तीसरे चक्र में ए++ अंक प्राप्त करना हो, डी.बी.टी. द्वारा सात विभागों को प्राप्त ग्रांट होना, ग्रीन कैम्पस, पेपर रिसाईक्लिंग, वर्षा के पानी की सुरक्षा, वेस्ट मैनेजमेंट, आर्गेनिक फार्मिंग, वर्मिंग कम्पोस्टिंग इत्यादि असंख्य ही ऐसी उपलब्धियां हैं जिनमें संस्था ने अपना विशिष्ट वर्चस्व स्थापित कर उत्तरी भारत की एकमात्र विलक्षण संस्था होने का मान प्राप्त किया है। उन्होंने संस्था के इस उच्चतम शिखर तक पहुंचने में सहायक एवं मार्गदर्शन डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति, नई दिल्ली के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, उप-प्रधान डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति एवं चेयरमैन लोकल कमेटी जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद, डायरैक्टर उच्च शिक्षा, डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति श्री एस.आर. गौड़ जी का सदैव प्रोत्साहन व सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया एवं परमपिता परमात्मा से संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रार्थना की कि एच.एम.वी. का यह सफलता का ध्वज सदैव लहराता रहे।
Foundation Day Celebration : इस अवसर पर विशिष्ट रूप से एच.एम.वी. अनुसंधान केंद्र एवं शार्ट टर्म कोर्सिस – इंग्लिश प्रोफिसैन्स क्रश, अनुवाद कार्यशाला, फ्रैश लैंगवेज एवं गुलाब सी काया सौंदर्य विभाग से कोर्स का शुभाद्घाटन किया गया ताकि बेटियां आत्मनिर्भर बन सकें तथा एच.एम.वी. अपने नारी सशक्तिकरण के भाव को सार्थक कर सकें। इस अवसर पर वातावरण एवं समाज के हित हेतु कैम्पस में पक्षियों के दाना-पानी के लिए आब-ऊ-दाना का उद्घाटन किया गया एवं श्री इन्द्र कुमार सूद जी द्वारा अमेरिका से डी.एन. शर्मा के सहयोग से प्राप्त 30 हजार डॉलर से संस्था के हॉस्टल के भोजनालय का पुर्नमूल्यांकन करने का भी शुभारंभ किया गया। इस उपरान्त श्री सुरेन्द्र सेठ जी ने अपने संबोधन मे संस्था को 96वें स्थापना दिवस की बधाई दी एवं कहा कि वह सदैव संस्था में आकर नवचेतन, नवविचार एवं नवस्फूर्ति अनुभव करते हैं।
श्री वाई.के. सूद जी ने भी संस्था को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं द्वारा डीन स्टूडेंट कौंसिल श्रीमती उर्वशी मिश्रा के संरक्षण में तैयार कोरियोग्राफी भी प्रस्तुत की गई। समागम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. आशमीन कौर ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर 25 वर्ष सम्पूर्णता करने वाले संस्था के सदस्यों श्रीमती नवरूप, श्रीमती ममता, डॉ. प्रेम सागर, डॉ. संतोष खन्ना, डॉ. नीलम शर्मा, डॉ. दीपशिखा, श्री पंकज ज्योति एवं श्री लखविंदर सिंह को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया। संस्था को समर्पित श्रीमती नवरूप एवं श्रीमती कुलजीत कौर ने कविता प्रस्तुत की। समागम के अंत में सदस्य लोकल कमेटी श्री कुंदन लाल अग्रवाल जी द्वारा लड्डू मिष्ठान वितरित किए गए। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय समिति सदस्य डॉ. सुषमा चावला, डॉ. पवन गुप्ता, श्री राकेश शरर्मा, श्री सलिल उप्पल सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। समागम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------