जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार काे कोरोना के जिले में 90 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें से तीन मरीज सिविल सर्जन ऑफिस के कर्मचारी हैं। इसी के साथ अब जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3312 हाे गई है। मरीजों में सिविल जज और दो डॉक्टर भी शामिल हैं।
कोरोना मरीज अवतार नगर, मंडी रोड़, गांव चोहकां, डायमंड जुबली एंक्लेव, मोहल्ला नंबर 29, जालंधर कैंट, लाजपत नगर, होल्ड ग्रीन एवेन्यू, पक्का बाग, जीटीबी. नगर, एजीआई. स्मार्टहाउस, आजाद नगर, कालिया कालोनी, गुरु संत नगर, संगल सोहल, मंडी रोड़, कृष्णा नगर, रोज पार्क, पिंड डल्ला, भोगपुर, रसीला नगर, जेपी नगर, अनूप नगर, गोबिंद नगर, हरदियाल नगर, न्यू संत नगर, दिलबाग एक्सटेंशन के अलावा जालंधर देहात से संबंधित हैं।
इसके अलावा तेल वाली गली में 20 व सिविल सर्जन आफिस के तीन मुलाजिमों को अपनी चपेट में लिया। निजी अस्पताल की नर्स व उद्यमी भी संक्रमित पाए गए। राहत की खबर ये भी रही कि 80 मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी करके घर में आइसोलेशन के लिए रवाना किया गया। सोमवार को आई रिपोर्ट में गांव गौलिके में नौ, नकोदर में 14, दीप नगर में चार, संसारपुर में पांच, गोल्डन एवेन्यू में पांच तथा बस्ती शेख में पांच लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।
सिविल सर्जन के मुलाजिमों के संक्रमित होने के बाद सिविल सर्जन, उनके पति व ड्राइवर के सैंपल लेकर जांच की गई और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर राहत की सांस ली। इसी बीच सोमवार को 156 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज व आरडीडीएल में भेजे गए। वहीं, आज जिन लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई उनमें दीप नगर निवासी 70 साल की महिला को ब्लड और शुगर की शिकायत थी।
उसका मकसूदां के निकट अस्पताल में इलाज चल रहा था। जांच में कोरोना पाजिटिव आया और उसके बाद तबीयत बिगडऩे पर मौत हो गई।
उधर, जालंधर छावनी निवासी 55 साल की महिला शुगर और हाई बीपी की मरीज थी। वहीं, भोगपुर निवासी 63 साल के बुजुर्ग को कैंसर था। उसकी हालत खराब होने पर नौ अगस्त को सिविल अस्पताल जालंधर में दाखिल करवाया गया था।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------