जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing in Jalandhar : जालंधर के डीएवी कॉलेज के पास स्थित रेस्टोरेंट एम-2 के बाहर कॉलेज के ही स्टूडैंट्स में झड़प के बाद एक पक्ष ने गोली चला दी। गोली चलाने वाले पक्ष के स्टूडैंट व उसके साथी गाड़ियों में आए थे, जबकि जिन स्टूडैंट्स पर गोली चली, वे 3 लोग एक बाइक पर आए थे। मामले को लेकर थाना-1 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। जानकारी देते हुए अंकित ने बताया कि वह डीएवी कॉलेज में फिजियोथैरेपी फाइनल ईयर का स्टूडैंट है।
यह भी पढ़े : Accident in Himachal : दर्दनाक हादसा, टूरिस्ट से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 7 की मौत, 10 जख्मी
उसकी अपने ही सीनियर स्टूडैंट लिद्दड़ां गांव के साहिब नामक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कुछ देर बाद उक्त आरोपी का उसे फोन आया और उसने फोन पर अपशब्द बोले। जवाब में उसने कहा कि वह उसे सारी बात बैठकर समझाएगा। इसलिए उन्होंने डीएवी कॉलेज के पास स्थित एम-2 रेस्टोरेंट के बाहर उन्हें सारी बात को सुलझाने के लिए बुलाया। अंकित ने बताया कि वह जालंधर में एक पीजी में रहता है।
Firing in Jalandhar : रात को जब वे पहुंचे तो 2 गाड़ियों में बैठे कुछ हमलावरों ने उन्हें देखते ही उनकी बाइक को रोकने की कोशिश की और ललकारा मारते हुए उन्हें गालियां दीं। कुछ देर में युवकों ने उनपर गोली चलाई गई और उनका निशाना चूक गया और गोली उन्हें नहीं लगी। मामले को लेकर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ थाना-1 की पुलिस में शिकायत दे दी है। एसएचओ जतिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत आ गई है, पुलिस रैस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
Grow ur Business, Contact for Advertising with us “Daily News Report (Weekend Report) : Contact +91 9417313252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------