जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : फगवाड़ा गेट में दिनदिहाड़े गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। फगवाड़ा गेट स्थित चड्डा मोबाइल के नजदीक इनोवा कार सवार लोग गोलियां चला कर स्कोडा कार सवार 2 युवकों को अपने साथ ले गए है।
मौके पर थाना 3 के एसएचओ पहुंच गए है। पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है। मौके पर एक चंडीगढ़ नम्बर की स्कोडा कार के टायर मे गोली लगी है।
वही एक युवक भाग कर चड्डा हाउस में घुस गया था जिस को पिस्तौल की नोक पर पकड़ कर इनोवा गाड़ी सवार अपने साथ ले गए है। फिलहाल मामलें की जांच चल रही है।
Please like our page www.facebook.com/weekendreport