जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। बुधवार को जिले में 43 नए पॉजिटिव केस सामने आए है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। विभिन्न इलाकों के इन मरीजों में अधिकतर घनी आबादी के निवासी बताए जा रहे हैं।
शहरी एरिया में संतोखपुरा, राजा गार्डन, गदईपुर, अवतार नगर, अली मोहल्ला, लम्मा पिंड, संतोखपुरा से 3 मरीज़, पी.ए.पी. कांपलैक्स, गुजराल नगर, कालिया कालोनी से 2, न्यू उपकार नगर से 7 मरीज़, मोहन विहार, रामा मंडी, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर से बच्चे समेत 3, एकता नगर, चौगिट्टी के मरीज़ शामिल हैं।
इसके अलावा गांवों से लेसड़ीवाल, मोहल्ला रामगढ़िया, गांव पधियाणा, जंडू सिंघा से 2 मरीज़, दशमेश नगर, अड्डा महितपुर, नकोदर, मोहल्ला गुरू नानकपुरा नकोदर, गांव दुधामा, गांव गिल्ला, गांव चूहड़वाली, गांव झज्ज झंड, गांव नाहलां, आदमपुर, हेलरां, करतारपुर, बड़ा पिंड, करतारपुर, मंड, काका पिंड ईलाके के मरीज़ शामिल हैं।
वहीं, मंगलवार को भी 13 पॉजीटिव केस सामने आए थे और एक 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके साथ ही जालंधर में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। इसके अलावा जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 673 हो गई है।