
एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Farewell of +2 Students : इनोसेंट हार्ट्स के ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां तथा नूरपुर में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए हवन करवाया गया। हवन समारोह में विद्यार्थियों के कक्षा के अध्यापक , स्कूल के मुख्य अध्यापक एवं मैनेजमेंट के सम्मानीय सदस्य शामिल हुए। तत्पश्चात विद्यार्थियों को अलविदा कहने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संगीत के सभी अध्यापकों द्वारा बैंड प्रस्तुति से की गई। संगीत के अध्यापकों अमित कुमार दीपानविता तथा किरण ने अपने सुरीले गायन द्वारा स्टेज पर रौनक लगा दी।
यह भी पढ़ें : Atletico Annual Sports Meet : Innocent Hearts में ‘एटलेटिको एनुअल स्पोर्ट्स मीट’ में अपने नन्हें बच्चों के संग अभिभावकों ने भी लिया भाग
डांस टीचर पीयूष ने अपने शानदार प्रस्तुति द्वारा स्टेज पर चार चांद लगा दिए। आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजेस) ने सत्र 2022 2023 के स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को ट्रॉफी दी स्कूल के प्रति समर्पण तथा सहृदयता दिखाने वाले विद्यार्थियों को परफेक्ट अटेंडेंस वेल डिसिप्लिन, वेल ग्रूम्ड कंप्यूटर माएस्ट्रो आदि टाइटल के साथ सम्मानित किया गया। शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) ने विद्यार्थियों को समूह स्टाफ की तरफ से शुभकामनाएं दी।
Farewell of +2 Students : इस अवसर पर प्रिंसिपल राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाउन) शालू सहगल( लोहारां) तथा नूरपुर में प्रोफेसर राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल और कॉलेज) ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं उन्हें जीवन में जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक स्कूल की हॉट गर्ल नेम बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की तरफ से धन्यवाद प्रस्तुत किया मैनेजमेंट की तरफ से इस दिन को यादगार बनाने के लिए डीजे तथा खाने-पीने का समुचित प्रबंध किया।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




