जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Expert Talk : DAV यूनिवर्सिटी के फार्मास्यूटिकल साइंस विभाग व फार्मेसी वेलफेयर सोसायटी (रजिस्टर) पंजाब द्वारा हृदय रोग उनसे बचाव के संबंध में एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यूरोसर्जन डॉ बिक्रमजीत व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमनदीप मार्कन ने विद्यार्थियों व उपस्थित को हृदय रोगों व दिमाग से संबंधित रोगों के बारे में जानकारी देते हुए उनके लक्षणों व बचाव के तरीकों से अवगत कराया।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नियमित जांच व व सावधानियां को प्रयोग करने से ऐसे गंभीर लोगों से बचा जा सकता है। अगर आप ऐसे किसी गंभीर रोग से ग्रसित हैं तो घरेलू इलाज की अपेक्षा अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श लें। इस मौके पर डीएवी यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग के डीन डॉक्टर एसपीएस खुराना, डॉ राजेश कुमार, डॉ संजीव कुमार को सम्मानित किया गया।
Expert Talk : फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान डॉ दिलीप पांडे, जनरल सेक्रेटरी हरविंदर शर्मा ने सभी उपस्थित का विशेष रूप से धन्यवाद किया। इस अवसर पर डीएवी यूनिवर्सिटी के धर्मेंद्र जागलान, मिस शानू प्रिया, नीतीश कुमार, सपना शर्मा, सींजनी चटर्जी, डॉ संजीव पीआरओ राजेश कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------