जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Bazar Exhibition : हर बार की तरह इस बार भी देश भगत यादगार हाल में दि दिल्ली बाजार प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 28 फरवरी तक जारी रहेगी। एग्जीबिशन में विभिन्न प्रकार के 70 स्टाल लगाए गए हैं जहां पर पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, जम्मू, महाराष्ट्र, जयपुर, जोधपुर तथा कोलकाता सहित विभिन्न राज्यों के पारंपरिक उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इस बारे में अजय कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक प्रदर्शनी लगाई गई है। फेस्टिवल को लेकर विभिन्न उत्पादों पर कई तरह की स्कीमें दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : Russia Ukraine Conflict – यूक्रेन बॉर्डर पर दिखा कई किलोमीटर लंबा सड़क जाम, रूसी हमले के बीच देश छोड़कर भाग रहे लोग
Delhi Bazar Exhibition : वहीं एक ही छत तले तमाम तरह की खरीदारी करने का अवसर मुहैया करवाया गया है। प्रदर्शनी सुबह 11 से लेकर रात नौ बजे तक लग रही है। प्रदर्शनी में लोग विभिन्न उत्पादों को एक ही छत पर देखकर काफी खुश हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं। कई खरीदारों ने बताया कि उन्हें इस प्रदर्शनी में आकर कई जरूरत की चीजों को सस्ते दामों पर खरीदने का अवसर मिला। स्टाल लगाने वालों ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मकसद मुनाफा कमाना नहीं बल्कि लोगों तक विभिन्न प्रकार के उत्पाद सस्ते दामों पर पहुंचाना है।