जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी साउथ कैंपस शाहुपर के बी.टैक ई.सी.ई विभाग के पांच विद्यार्थियों की टीम ने सोलर ऑपरेटिड मिनी कंप्यूटर विकसित किया। इस टीम में शामिल चंदन कुमार, अजय कुमार, दलजीत कौर, बलजीत कौर, गुरूविंदर कौर ने रिसर्च एंड इनोवेशन के असिस्टेंट डायरैक्टर डॉ.हरजीत पाल सिंह की देखरेख में सोलर ऑपरेटिड मिनी कंप्यूटर के वर्किंग प्रोटोटाइप का सफल डिजाइन और परीक्षण किया।
यह एक पोटेबल कंप्यूटर है जो रास्पबेरी-पाई की मदद से डेस्कटॉप कंप्यूटर के पूरे सीपीयू को छोटे आकार में बदलने की क्षमता रखता है। इस बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थी चंदन कुमार ने कहा कि यह एक ऐसा इंपूट और आउट पूट डिवाइस है जो सीपीयू, फिजीकल और वुर्चअल कंप्यूटर, माउस, मोनिटर स्क्रीन, माइक्रोफोन एंड स्पीकर्स आदि के साथ आसानी से जुड़ सकता हैं। इसको स्थापित करने के लिए और 220 वी(एसी) बिजली आपूर्ति रखने के लिए किसी बड़े सैटप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
यह आसानी से हमारी जेब में आ सकता है। यह बहुत ही हल्का सीपीयू (कंप्यूटर) है, जिसको आसानी से किसी भी जगह पर रखा जा सकता है। यह एक महत्वपूर्ण एप्लिकेशन है क्योंकि हमारे मोबाइल फोन व्यक्तिगत कंप्यूटर और लैपटॉप की आवश्यकता को पूरी तरह से समाप्त नहीं कर सकते हैं और हमारे कंप्यूटरों को पॉकेट के आकार और उनकी चार्जिंग आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर होने से पहले एक लंबा रास्ता तय करना है।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह, कैंपस डायरैक्टर डॉ.जी.एस कालरा ने सभी विद्यार्थियों को नए-नए अविष्कार करने के लिए बधाई दी। इसके साथ ही उन्हें भविष्य में भी इस तरह के मॉडल तैयार करने के लिए प्रेरित किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------