जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Crake Repair in Satluj : सांसद सुशील कुमार रिंकू और डीसी विशेष सारंगल ने वीरवार को गट्टा मुंडी कासू में सतलुज किनारे बांध में आई दरार को भरने के काम का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है और इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। एक तरफ जहां राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बांध में आई दरारों की मरम्मत का काम भी तेज किया जा रहा है।
सांसद व डीसी ने गांव में चल रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया और इस कहा कि प्रशासन की तरफ से पानी को गांव में जाने से रोकने के लिए दरारों को भरवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां मिट्टी का कटाव हो रहा है या फिर बांध कमजोर है, वहीं पर हजारों की तादाद में रेत व मिट्टी से भरी बोरियां डलवाई जा रही हैं।
Crake Repair in Satluj : उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से लोगों की सुरक्षा को मुख्य प्राथमिकता पर रखा गया है, साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों तक जरूरत का सारा सामान पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार की तरफ से रिलीफ फंड भी जारी किया गया है और प्रशासन की तरफ से पहले दिन से ही लोगों तक खाना व अन्य सामग्री इत्यादि पहुंचाई जा रही है। सांसद ने इस कार्य में सहयोग कर रहे गैर-सामाजिक संगठनों की भी सराहना की, साथ ही कहा कि इस मुसीबत से हम सब मिलकर पार पा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------