जालंधर ( वीकैंड रिपोर्ट) : रविवार को शहर में कोरोना ने फिर से अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने शुरू हो गए हैं। रविवार को 315 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है व 7 लोगों ने करुणा के चलते अपनी जान गवा दी है। मरने वालों में तीन महिलाएं व चार पुरुष शामिल है। हालांकि विभाग के अधिकारियों के अनुसार पॉजिटिव आने वाले मरीजों में कुछ अन्य जिलों के लोग भी शामिल हैं।
एक और जिले में लगाया नाइट कर्फ्यू
पंजाब में कोरोना के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए श्री मुक्तसर साहिब जिले में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद पंजाब में अब कुल 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है।
इसी के मद्देनजर गत गत दिवस पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने भी नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने व कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के आदेश जारी किए हैं।