अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : कोविड-19 के बढ़ते केसों के चलते हुए अमृतसर प्रशासन ने नई दिशा निर्देश जारी किए हैं। ने जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अब आपको किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कम से कम 72 घंटे पुरानी कोविड-19 रिपोर्ट साथ ले जानी होगी। और अगर आपके पास यह रिपोर्ट नहीं है तो आपको यहां जाने से कम से कम 72 घंटे पहले को भी टेस्ट करवाना होगा।
इससे पहले जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार किसी भी तरह के मनोरंजक, सामाजिक अथवा धार्मिक कार्यक्रमों में इंडोर के लिए 100 व आउटडोर के लिए 200 लोगों तक की इजाजत दी गई है। जिन्हें अब अपने साथ कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन लगे होने का सर्टिफिकेट कैरी करना होगा।
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैरा ने रविवार को जारी किए गए उक्त आदेशों का पालन करवाने की जिम्मेदारी एसडीएम व पुलिस कमिश्नर को सौंपी है। आज जारी किए आदेशों में उन्होंने कहा कि अगर उक्त आदेशों का पालन ना करते नजर आने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग जुर्माना लगाए व ऑन द स्पॉट कोविड-19 करवाएं।
इसको लिए उन्होंने होटल रेस्तरां व दुकानदारों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं।