जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : आज से 1 साल पहले पूरे देश में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था जिसके बाद लॉकडाउन में देश ने बहुत समय गुजार दिया। पर अब भी पूरे देश में कोरोनावायरस के मरीजों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है। पंजाब में भी यह आंकड़ा लगातार वृद्धि की ओर अग्रसर है। यह देखते हुए सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि रात्रि लॉकडाउन व मास्क पहनने को लेकर सरकार ने सख्त हिदायतें जारी की हुई है पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
ताजा जानकारी के अनुसार सोमवार को जालंधर में 309 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जबकि 50 लोगों की रिपोर्ट और पॉजिटिव यज्ञ है जो कि अन्य जिलों से संबंधित है। शहर में सोमवार को कुल 359 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 9 लोगों के कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ देने की खबर है। ताजा जानकारी के अनुसार जालंधर जिले में अब कुल एक्टिव केस 2578 हो गए हैं।
जिसके बाद प्रशासन ने और मुस्तैदी कर दी है। प्रशासन द्वारा प्रबंध कड़े किए जाने के बाद अब मास्क ना पहनने वालों के चालान के साथ-साथ उनका मौके पर कोरोनावायरस टेस्ट भी किया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------