जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को होली मनाई जाती है. यह त्योहार हर साल मार्च के महीने में आता है. इस बार होलिका दहन 28 मार्च और रंगों वाली होली 29 मार्च सोमवार के दिन मनाई जाएगी. होली को दुनियाभर के अलग-अलग कोनों में रह रहे हिन्दू बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. रंगों का त्योहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. देश के कई हिस्सों में होली के त्योहार की शुरुआत बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही हो जाती है. मथुरा, वृंदावन, गोवर्द्धन, गोकुल, नंदगांव और बरसाना की होली तो बेहद मशहूर हैं. बरसाना की लट्ठमार होली का आनंद तो देखने लायक होता है.
होली कि तिथि और शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 28 मार्च 2021 को 03:27 बजे से
पूर्णिमा तिथि समाप्त – 29 मार्च 2021 को 12:17 बजे
होलिका दहन- रविवार, 28 मार्च 2021 को
होलिका दहन मुहूर्त- 06:37 से 08:56 तक
अवधि- 02 घंटे 20 मिनट
रंगवाली होली तारीख- सोमवार, 29 मार्च 2021 के दिन
होली का महत्व
हिन्दुओं के लिए होली का विशेष महत्व है. हिन्दू ही नहीं बल्कि दूसरे धर्म को मानने वाले लोग भी होली की मस्ती में डूब जाते हैं और जमकर इस त्योहार का जशन मनाते हैं. रंग बिखेरने वाला यह पर्व भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार होली से एक दिन पहले जगह-जगह होलिका का दहन किया जाता है और रंग गुलाल उड़ाकर खुशियां बांटी जाती हैं. होलिका दहन के अगले दिन हर गली-मोहल्ले में रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार बताता है कि बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो वो अच्छाई के सामने टिक ही नहीं सकती.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------