जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : BJP Power Show : आज भारतीय जनता पार्टी ने के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला महामंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अशोक सरीन हिक्की के नेतृत्व में वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश प्रवक्ता एवं वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके। महेंद्र भगत के भाजपा को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर कार्यकर्ता मिलन समारोह में अपना शक्ति प्रदर्शन किया बहुत ही सफल कार्यक्रम साबित हुआ। जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल भाजपा के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र रैना भाजपा पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष एवं पठानकोट से विधायक अश्विनी शर्मा संगरूर से पूर्व विधायक अरविंद खन्ना परवीन बांसल, अशोक सरीन हिक्की, अनिल मिनिया, शिव दयाल माली, रमेश शर्मा, भगत मनोहर लाल, सुभाष भगत, विपिन, बलदेव चौहान, राजीव ढींगरा, दविंदर भारद्वाज, दर्शन लाल भगत, अमित भाटिया, अश्वनी अटवाल, योगेश मल्होत्रा, मॉडल अध्य्क्ष, कुणाल शर्मा, मनीष बल, गौरव जोशी, सुदेश भगत, मास्टर मुनि लाल, गौरव जोड़ा, बिशन विपन शर्मा प्रदीप खुल्लर, रॉबिन सांपला, दविंदर अरोड़ा, प्रमोद कश्यप, आर के भल्ला, मुख्य रूप से शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : Jagadish Shettar Joins Congress : भाजपा को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार
इस मिलन समारोह में वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए। इस समारोह को संबोधित करते हुए अश्वनी शर्मा ने बैठक में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आज मंडल के अध्यक्षों की अध्यक्षता में यह सफल कार्यक्रम हुआ है। अश्विनी शर्मा ने बैठक में आए सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में यह बैठक बुलानी पड़ी आप सबको पता है। अश्विनी शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता ही नेता बनाता है और कार्यकर्ता ही नेता को घर में बैठता है यह सब भाजपा में संभव है। उन्होंने कहा कि अब आप सब कार्यकर्ता आज संकट की घड़ी में कमल के साथ खड़े हैं। मैं आपको नमन करता हूं अश्विनी शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही वेस्ट विधानसभा क्षेत्र को बेस्ट बनाने का समय आ गया है। आज इस मुश्किल घड़ी में लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने कमल के निशान को ललकारा है और आप सब कार्यकर्ता कमल के निशान के साथ डटकर खड़े हैं।
BJP Power Show : आज हमारा सब का कर्तव्य है कि हम घर घर जाकर हमारे लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल को जिताने के लिए दिन-रात एक कर मेहनत करेंगे। अश्विनी शर्मा ने कहा कि यह चुनाव पंजाब की तस्वीर बदल कर रख देगा। यह चुनाव पंजाब के लिए यहां की विरासत के लिए पंजाबियत के लिए यहां के भाईचारे के लिए पंजाब के सुनहरे भविष्य की नीव रखेगा। अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जो झूठे वादे कर सत्ता हासिल की थी। चाहे वह फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य हो महिलाओं को ₹1000 देने का वादा कर एक मौका मांगा था। यह सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। लोगों के साथ धोखा करना जानती है। यह सरकार गैंगस्टर की सरकार है। आज सरेआम लोगों से फिरौतीया मांगी जा रही है। नहीं देने पर सरे बाजार हत्याएं की जा रही है। अश्विनी शर्मा ने पिछले 9 साल से कांग्रेस के सांसद यहां थे पिछले 5 सालों में कांग्रेस की राज्य सरकार थी।
केंद्र सरकार ने 900 करोड रुपए का फंड जालंधर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भेजा था। जो यह सब लोग ने भ्रष्टाचार में उड़ा दीया अश्विनी शर्मा ने कहा कि आप सब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को जीता कर संसद भेजिए। इन सब लोगों से पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा इंदर इकबाल सिंह अटवाल ने इस कार्यकर्ता मिलन समारोह में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोगों की मेहनत और निष्ठा से मुझे जीत हासिल होगी और मैं आप सब कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर मैं खरा उतरूंगा यह मेरा आपसे वादा है और इस मिलन समारोह में विभिन्न पार्टियों को छोड़कर जिसमें सुनील चोपड़ा हिमांशु चोपड़ा मदनलाल पगत साजन कपूर राहुल कपूर राहुल शर्मा अनूप सहगल ने भाजपा का दामन थामा इस मौके पर उपस्थित सुखबीर कौर , पंकज जुल्का, ऋषि बहल, विकास शर्मा, राजीव भगत, अरुण संदल, प्रभात कंबोज, अरुण सहगल ,सोनू चौहान, दिनेश भगत चिराग डावर परमजीत गोल्डी दीपक तनेजा परमिंदर सोनू यशपाल भगत मालटू जुल्का अनूप जैरथ सूबेदार यादव ,प्रशांत गंभीर ,राकेश राणा, हरीकृष्ण ,सिमरन मान, भोला कुशवाहा, सौरभ गुप्ता ,सीमा, अंजना, अनिता, सौरव शर्मा ,नीतीश बेबी शर्मा, परमजीत, कौर अरुण रेखा कुणाल, चांद, लाभ देवी, विनोद रतन ,सचिन जीत अरोड़ा, पुराने कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------