जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): अमृतसर हाईवे मार्ग पर जे सी रिसोर्ट के नजदीक चौगिट्टी फ्लाईओवर पर खड़े बारिश के पानी ने डयूटी पर जा रहे पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. की सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क पर खड़े पानी की वजह से स्विफ्ट गाड़ी बेकाबू होकर सड़क पर कई पल्टियां खा गई, जिसमें एएसआई की मौत हो गई। मृतक की पहचान रिचड मसीह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक एएसआई लुधियाना में तैनात था और ड्यूटी के लिए जा रहा था और जैसे ही वह चोगिट्टी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो हाईवे पर खड़ा बारिश का पानी शीशे पर गिरने से गाड़ी बेकाबू हो गई और हाईवे पर पलट गई। लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद एएसआई को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर 19 नंबर गाड़ी के एएसआई परमजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया और इसकी सूचना थाना रामामंडी की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डयूटी पर जा रहे ए.एस.आई. की सड़क दुर्घटना में मौत
By Vandna Malhotra1 Min Read